पटनाः बिहार एसटीएप को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झारखंड के रामगढ़ जिले से आरा के कुख्यात अमरेश राय उर्फ विदेशी राय नामक अपराधी को गिरफ्तार (STF Arrested Bhojpur Criminal From Jharkhand) किया है. अमरेश राय ने 22 जनवरी 2022 को कोइलवर थाना क्षेत्र में 3 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा इसके खिलाफ भोजपुर सहित अन्य जिलों में करीबन एक दर्जन हत्या, लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली मिथिलेश राम गिरफ्तार
कुख्यात अमरेश राय उर्फ विदेशी राय भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र का निवासी है. हाल के दिनों में अमरेश राय भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा था. बीते 22 जनवरी को कोइलवर थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में अमरेश राय ने 3 लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. मामले में इसके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.
तिहरे हत्याकांड के बाद जिला पुलिस और पुलिस मुख्यालय ने सख्ती से इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस की दबिश से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इसी बीच अपने लिए सुरक्षित ठिकाना के रूप मे झारखंड के रामगढ़ को चुना था. वह वहां आराम से रह रहा था. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एसटीएफ के टीम ने छापेमारी कर उसे झारखंड के रामगढ़ से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-50 हजार का इनामी कुख्यात शंकर को पटना STF ने दबोचा, 2019 से था फरार
ये भी पढ़ें-बिहार एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, साल 2021 में कुल 220 नक्सली गिरफ्तार, 6 को किया ढेर
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP