पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चर्चा का विषय बना हुआ है. आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस का जवाब जेडीयू ने अपराध गाथा पोस्टर से दिया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है. जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर बजा रही है, जिससे जनता अब ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने पोस्टर वार की शुरुआत की थी, लेकिन इसे 2020 में आरजेडी ही खत्म करेगा.
'सही जवाब मिलने की थी उम्मीद'
जेडीयू ने नए पोस्टर में पटना से होटवार एक्सप्रेस के साथ लालू यादव को अपराध गाथा का डायरी लिए हुए दिखाया है. इसपर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उन्हें सही जवाब मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर ही बजा रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का 15 साल जेडीयू के 15 साल से बेहतर था. हम तो मुजफ्फरपुर कांड, सृजन घोटाला, नाले के पानी में पटना के डूबने का जवाब मांग रहे थे.
पोस्टर वार में कौन पड़ेगा भारी?
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. दोनों दल जनता के बीच एक-दूसरे की खराब छवि बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें- पटनाः RJD ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग