ETV Bharat / city

'JDU ने पोस्टर वार की शुरुआत की, लेकिन खत्म RJD ही करेगा' - आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस का जवाब

आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि आरजेडी का 15 साल इनके जदयू के 15 साल से बेहतर था. हम तो मुजफ्फरपुर कांड, सृजन घोटाला, नाले के पानी में पटना के डूबने का जवाब मांग रहे थे.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:14 AM IST

पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चर्चा का विषय बना हुआ है. आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस का जवाब जेडीयू ने अपराध गाथा पोस्टर से दिया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है. जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर बजा रही है, जिससे जनता अब ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने पोस्टर वार की शुरुआत की थी, लेकिन इसे 2020 में आरजेडी ही खत्म करेगा.

'सही जवाब मिलने की थी उम्मीद'
जेडीयू ने नए पोस्टर में पटना से होटवार एक्सप्रेस के साथ लालू यादव को अपराध गाथा का डायरी लिए हुए दिखाया है. इसपर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उन्हें सही जवाब मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर ही बजा रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का 15 साल जेडीयू के 15 साल से बेहतर था. हम तो मुजफ्फरपुर कांड, सृजन घोटाला, नाले के पानी में पटना के डूबने का जवाब मांग रहे थे.

पोस्टर वार पर आरजेडी नेता के साथ बातचीत

पोस्टर वार में कौन पड़ेगा भारी?
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. दोनों दल जनता के बीच एक-दूसरे की खराब छवि बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

patna
मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी नेता

यह भी पढ़ें- पटनाः RJD ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग

पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चर्चा का विषय बना हुआ है. आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस का जवाब जेडीयू ने अपराध गाथा पोस्टर से दिया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है. जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर बजा रही है, जिससे जनता अब ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने पोस्टर वार की शुरुआत की थी, लेकिन इसे 2020 में आरजेडी ही खत्म करेगा.

'सही जवाब मिलने की थी उम्मीद'
जेडीयू ने नए पोस्टर में पटना से होटवार एक्सप्रेस के साथ लालू यादव को अपराध गाथा का डायरी लिए हुए दिखाया है. इसपर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उन्हें सही जवाब मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जेडीयू पुराना टेप रिकॉर्डर ही बजा रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का 15 साल जेडीयू के 15 साल से बेहतर था. हम तो मुजफ्फरपुर कांड, सृजन घोटाला, नाले के पानी में पटना के डूबने का जवाब मांग रहे थे.

पोस्टर वार पर आरजेडी नेता के साथ बातचीत

पोस्टर वार में कौन पड़ेगा भारी?
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. दोनों दल जनता के बीच एक-दूसरे की खराब छवि बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

patna
मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी नेता

यह भी पढ़ें- पटनाः RJD ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग

Intro:पटना-- बिहार में जदयू और आरजेडी के बीच पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है । आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस का जवाब जदयू ने अपराध गाथा पोस्टर से दिया है लेकिन आरजेडी ने कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं जदयू पुराना टेप रिकॉर्डर बजा रहा है जिससे जनता अब ऊब चुकी है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू ने पोस्टर की शुरुआत की थी और 2020 में अंत आरजेडी ही करेगा।


Body: अपराध गाथा एक्सप्रेस से तिलमिलाई राजद---
बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू और प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के बीच पोस्टर से एक दूसरे के खिलाफ हमला जारी है।। आरजेडी के लूट और झूठ एक्सप्रेस के जवाब में जदयू के अपराध गाथा पोस्टर से आरजेडी खेमे में खलबली मच गई है। लेकिन आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि हमें उम्मीद थी सही जवाब मिलेगा लेकिन वही पुराना टेप रिकॉर्डर जदयू के लोग बजा रहे हैं। जदयू ने नए पोस्टर में पटना से होटवार एक्सप्रेस में कैदी नंबर 3351 लालू प्रसाद को अपराध गाथा का डायरी लिए हुए दिखाया गया है। लेकिन आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है की आरजेडी का 15 साल इनके 15 साल से बेहतर था । हम तो मुजफ्फरपुर कांड, सृजन घोटाला, नाले के पानी में पटना के डूबने का जवाब मांग रहे थे लेकिन जवाब उनके पास नहीं है।


Conclusion:पोस्टर वार में कौन पड़ेगा भारी---
यह तय है कि जल्द ही आरजेडी के तरफ से अपराध गाथा एक्सप्रेस का जवाब भी दिया जाएगा। पोस्टर सियासत से बिहार में राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है। दोनों दलों की ओर से एक दूसरे की छवि जनता के बीच नकारात्मक रूप में पेश करने की कोशिश हो रही है अब ऐसे में देखना है कौन किस पर भारी पड़ता है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.