ETV Bharat / city

बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- उदयपुर चिंतन शिविर में एकला चलो पर नहीं हुआ है निर्णय - बिहार में राज्यसभा चुनाव

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने उदयपुर चिंतन शिविर के संबंध में आ रही भ्रामक खबरों का खंडन किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि समान विचार धारा वालों के साथ मिलकर एनडीए को उखाड़ फेकने के लिए गठबंधन, आंदोलन और चुनाव लड़ाने की रणनीति पर पार्टी आगे भी काम करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा
विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:19 PM IST

Updated : May 18, 2022, 10:06 PM IST

पटनाः कांग्रेस की ओर से उदयपुर चिंतन शिविर में एकला चलो के प्रस्ताव पास होने की खबरों का पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा (Statement of Congress MLC Prem Chandra Mishra on Udaipur Chintan Shivir) ने खंड किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग इसके बारे में भ्रम फैला रहे हैं. वह गलत है. उदयपुर चिंतन शिविर में एकला चलो का कोई प्रस्ताव को पास नहीं किया गया है. एमएलसी ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां जो पहले कांग्रेस के साथ थी आज वो बीजेपी पर कम और कांग्रेस पर ज्यादा बयानबाजी कर रही है.

पढ़ें- कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा का दावा- 'एनडीए में चल रही खींचतान, बिहार में बहुत जल्द होगी राजनीतिक अस्थिरता'

अकेले चुनाव लड़ने का नहीं हुआ है निर्णयः प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि चिंतन शिविर में सभी राज्यों में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, ऐसी कोई निर्णय नहीं हुआ है. न ही क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज करने का निर्णय हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी विचारधारा से मिलने जुलने वाली जो भी पार्टियां हैं, उनके साथ गठबंधन कर एनडीए के सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है.

युवाओं को तरजीह देने पर बनी सहमतिः प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि चिंतन शिविर में कई तरह की बातें घोषणा पत्र में शामिल की गई है इनमें उम्र दराज लोगों को ज्यादा तरजीह नहीं देकर युवा वर्ग को ज्यादा तरजीह देने की बात कही गई है. किसी भी परिवार से एक ही लोगों को टिकट देने का भी निर्णय लिया गया है.

वोटिंग को नौबत आई तो सोचा जायेगाः बिहार में होनेवाले राज्यसभा के 5 सीट के चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेमचंद्र मित्रा ने आगे कहा कि अगर बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections in Bihar) में वोटिंग की नौबत आई तो आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल के नेता बैठक कर तय करेंगे कि किसके पक्ष में वोटिंग करनी है.


पढ़ें-लालू यादव अब BJP के खिलाफ क्यों नहीं बोलते, इसका जवाब तो देना ही होगा- प्रेमचन्द्र मिश्रा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः कांग्रेस की ओर से उदयपुर चिंतन शिविर में एकला चलो के प्रस्ताव पास होने की खबरों का पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा (Statement of Congress MLC Prem Chandra Mishra on Udaipur Chintan Shivir) ने खंड किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग इसके बारे में भ्रम फैला रहे हैं. वह गलत है. उदयपुर चिंतन शिविर में एकला चलो का कोई प्रस्ताव को पास नहीं किया गया है. एमएलसी ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां जो पहले कांग्रेस के साथ थी आज वो बीजेपी पर कम और कांग्रेस पर ज्यादा बयानबाजी कर रही है.

पढ़ें- कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा का दावा- 'एनडीए में चल रही खींचतान, बिहार में बहुत जल्द होगी राजनीतिक अस्थिरता'

अकेले चुनाव लड़ने का नहीं हुआ है निर्णयः प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि चिंतन शिविर में सभी राज्यों में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, ऐसी कोई निर्णय नहीं हुआ है. न ही क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज करने का निर्णय हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी विचारधारा से मिलने जुलने वाली जो भी पार्टियां हैं, उनके साथ गठबंधन कर एनडीए के सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है.

युवाओं को तरजीह देने पर बनी सहमतिः प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि चिंतन शिविर में कई तरह की बातें घोषणा पत्र में शामिल की गई है इनमें उम्र दराज लोगों को ज्यादा तरजीह नहीं देकर युवा वर्ग को ज्यादा तरजीह देने की बात कही गई है. किसी भी परिवार से एक ही लोगों को टिकट देने का भी निर्णय लिया गया है.

वोटिंग को नौबत आई तो सोचा जायेगाः बिहार में होनेवाले राज्यसभा के 5 सीट के चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेमचंद्र मित्रा ने आगे कहा कि अगर बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections in Bihar) में वोटिंग की नौबत आई तो आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल के नेता बैठक कर तय करेंगे कि किसके पक्ष में वोटिंग करनी है.


पढ़ें-लालू यादव अब BJP के खिलाफ क्यों नहीं बोलते, इसका जवाब तो देना ही होगा- प्रेमचन्द्र मिश्रा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 18, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.