ETV Bharat / city

कटिहार और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन - स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कटिहार से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. अमृतसर से 3 मई से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अगली सूचना तक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 12:03 PM IST

पटना: बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते कटिहार और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेनों का परिचालन 30 अप्रैल से अगली सूचना तक होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कटिहार से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. अमृतसर से 3 मई से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अगली सूचना तक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविंड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, परिचालन में किया गया विस्तार

05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल दिनांक 16, 20 और 30 अप्रैल से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अगली सूचना तक कटिहार से 22:45 बजे प्रस्थान कर काढागोला रोड से 23.07 बजे, कुर्सेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.45 बजे, थानाबिहपुर में 23.59 पर पहुंचेगी. वहां से दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, सोनपुर से 06:40 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09. 40 बजे, मैरवा से 10.00 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादशाहनगर से 17.38 बजे, ऐशबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं. 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शहादरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं. से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरुक्षेत्र से 05.48 बजे, अम्बाला कैंट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलंधर सिटी से 10.40 बजे तथा ब्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार
हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जन्डियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलंधर सिटी से 09. 42 बजे, जलंधर कैंट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10:07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11:10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे अम्बाला कैंट से 13.40 बजे करनाल से 14.32 बजे, पानीपत से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मण्डी से 16.44 बजे, दिल्ली जं. से 17.35 बजे, खुर्जा से 09.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस जं. 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे ऐशबाग से 02:20 बजे, बादशाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, सोनपुर से 13.25 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढ़ोली से 14, .54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थानाबिहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुर्सेला से 20.28 बजे तथा काढागोला 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने दी जानकारी
इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी.

पटना: बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते कटिहार और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेनों का परिचालन 30 अप्रैल से अगली सूचना तक होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कटिहार से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. अमृतसर से 3 मई से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अगली सूचना तक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविंड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, परिचालन में किया गया विस्तार

05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल दिनांक 16, 20 और 30 अप्रैल से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अगली सूचना तक कटिहार से 22:45 बजे प्रस्थान कर काढागोला रोड से 23.07 बजे, कुर्सेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.45 बजे, थानाबिहपुर में 23.59 पर पहुंचेगी. वहां से दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, सोनपुर से 06:40 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09. 40 बजे, मैरवा से 10.00 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादशाहनगर से 17.38 बजे, ऐशबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं. 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शहादरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं. से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरुक्षेत्र से 05.48 बजे, अम्बाला कैंट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलंधर सिटी से 10.40 बजे तथा ब्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार
हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जन्डियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलंधर सिटी से 09. 42 बजे, जलंधर कैंट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10:07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11:10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे अम्बाला कैंट से 13.40 बजे करनाल से 14.32 बजे, पानीपत से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मण्डी से 16.44 बजे, दिल्ली जं. से 17.35 बजे, खुर्जा से 09.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस जं. 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे ऐशबाग से 02:20 बजे, बादशाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, सोनपुर से 13.25 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढ़ोली से 14, .54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थानाबिहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुर्सेला से 20.28 बजे तथा काढागोला 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने दी जानकारी
इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.