पटना: बिहार में छठे चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन (Sixth Phase Teacher Niyojan IN Bihar) की प्रक्रिया चल रही है. पटना जिले के कई नियोजन इकाई की ओर से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. 26 जुलाई की काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अशोक राजपथ पटना में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्यामनन्दन ने काउंसलिंग में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है.
नियुक्ति पत्र में अंकित रहेगा आवंटित विद्यालयः नियुक्ति पत्र को लेकर जारी दिशानिर्देश में बताया गया है कि सहमति पत्र जमा करने पर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र लेते वक्त प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से डॉक्यूमेंट सत्यता संबंधित शपथ पत्र देना आवश्यक होगा. चयन सूची में चयनित अभ्यर्थी के नियुक्ति पत्र में ही विद्यालय का आवंटन कर दिया जायेगा. जिस परिसर मे नियुक्ति पत्र का वितरण होगा, वहां शिक्षक अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
24 और 26 जुलाई का हुई थी काउंसिलिंगः बता दें कि इससे पहले इस नियोजन प्रक्रिया के तहत जारी शेड्यूल के अनुसार गत 24 जुलाई को नगर परिषद मसौढ़ी, नगर पंचायत फतुहा और नगर पंचायत खुशरुपुर की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. वहीं 26 जुलाई को केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरल्लाहपुर, शेखपुरा पटना मे आयोजित किया गया था.
पढ़ें-माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन को लेकर हंगामा क्यों?