ETV Bharat / city

मसौढ़ी में चंदा को लेकर दुकानदार की पिटाई, बदमाशों ने किया लहू लुहान - shopkeeper brutually beaten in masaurhi

मसौढ़ी के संगतपुर में दुर्गा पूजा की चंदे को लेकर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. युवक की पिटाई बेहरहमी से की गई है. युवक बुरी तरह से लहू लुहान हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मसौढ़ी अमुमण्डल अस्पताल (Masaurhi Subdivision Hospital) में भर्ती करवाया गया.

Etv Bharatमसौढ़ी
Etv Bharatमसौढ़ी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:11 AM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी (Masaurhi Crime News) में इनदिनों असामाजिक तत्वों ने आतंक मचा रखा है. मसौढ़ी में मार पीट और उसके बाद फायरिंग अब आम बात हो गई है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संगतपुर मुहल्ले की है. जहां दुर्गा पूजा की चंदे को लेकर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई (shopkeeper brutually beaten in masaurhi for chanda) कर दी.

ये भी पढ़ें: बेतिया: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा

बाद में आने पर कहने से पिटाई : दुकानदार का गुनाह केवल इतना था कि उसने चंदा मांग रहे युवकों को बाद में आने के लिए कह दिया. युवक की पिटाई इतनी बेहरहमी से की गई है कि वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया. किसी तरह से आस पास के लोगों और परिजनों ने मिल कर दुकानदार को बचाया और उसे इलाज के लिए मसौढ़ी अमुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मनमाना चंदे की विरोध करने पर पिटाई : परिजनों ने बदमाशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाशों के द्वारा युवक से मनमाना चंदे की मांग की जा रही थी, जिसका विरोध दुकानदार कई दिनों से कर रहा था. जिसके बाद बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित कें परिजनों के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.


"पीड़ित के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." - संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें: मुफ्त में नहीं दिया गुटखा तो दबंगों ने दुकानदार समेत पूरे परिवार को पीटा

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी (Masaurhi Crime News) में इनदिनों असामाजिक तत्वों ने आतंक मचा रखा है. मसौढ़ी में मार पीट और उसके बाद फायरिंग अब आम बात हो गई है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संगतपुर मुहल्ले की है. जहां दुर्गा पूजा की चंदे को लेकर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई (shopkeeper brutually beaten in masaurhi for chanda) कर दी.

ये भी पढ़ें: बेतिया: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा

बाद में आने पर कहने से पिटाई : दुकानदार का गुनाह केवल इतना था कि उसने चंदा मांग रहे युवकों को बाद में आने के लिए कह दिया. युवक की पिटाई इतनी बेहरहमी से की गई है कि वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया. किसी तरह से आस पास के लोगों और परिजनों ने मिल कर दुकानदार को बचाया और उसे इलाज के लिए मसौढ़ी अमुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मनमाना चंदे की विरोध करने पर पिटाई : परिजनों ने बदमाशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाशों के द्वारा युवक से मनमाना चंदे की मांग की जा रही थी, जिसका विरोध दुकानदार कई दिनों से कर रहा था. जिसके बाद बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित कें परिजनों के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.


"पीड़ित के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." - संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें: मुफ्त में नहीं दिया गुटखा तो दबंगों ने दुकानदार समेत पूरे परिवार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.