ETV Bharat / city

अनंत सिंह को आतंकी घोषित किए जाने के विरोध में शिवानंद, नीरज बोले- ऐसे लोग RJD के रोल मॉडल - minister Neeraj Kumar news today

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने एक ओर जहां अनंत सिंह पर UAPA एक्ट लगाने का विरोध किया तो वहीं नीरज कुमार ने इस पर पलटवार किया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 7:19 PM IST

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि नए यूएपीए एक्ट के तहत उन्हें आतंकी घोषित किया जा सकता है. इस संभावना के मद्देनजर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. शिवानंद तिवारी और मंत्री नीरज कुमार के बीच बयानबाजियों का सिलसिला शुरु हो गया है.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर आमने-सामने पक्ष और विपक्ष

शिवानंद का बचाव
राजद अनंत सिंह के बचाव में उतर आया है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी अनंत सिंह से मुलाकात नहीं है और ना ही कोई सहानुभूति. लेकिन उन्हें आतंकवादी घोषित किया जाना कहीं से जायज नहीं है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन उन्हें आतंकवादियों की श्रेणी में ना रखा जाए.

नीरज कुमार का पलटवार
वहीं, जेडीयू ने राजद पर पलटवार किया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि शिवानंद तिवारी जी को वैसे ही लोगों से सहानुभूति है. उन्होंने तीखे अंदाज में कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि यही उनकी संस्कृति है. इन्हें अनंत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, लालू यादव सरीखे नेताओं की तस्वीर घर में लगा के रखनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि देश में संघीय ढांचा है और इस कानून को संसद पारित कर चुकी है. राज्यों को इस कानून को लागू करने का अधिकार है.

बढ़ती जा रही अनंत सिंह की मुश्किलें
बता दें कि फिलहाल अनंत सिंह फरार हैं. एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बात की संभावना प्रबल है कि अनंत सिंह पर प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में यूएपीए कानून लगाया जाए. अगर ऐसा होता है तो अनंत सिंह आतंकवादियों की श्रेणी में आ जाएंगे.

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि नए यूएपीए एक्ट के तहत उन्हें आतंकी घोषित किया जा सकता है. इस संभावना के मद्देनजर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. शिवानंद तिवारी और मंत्री नीरज कुमार के बीच बयानबाजियों का सिलसिला शुरु हो गया है.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर आमने-सामने पक्ष और विपक्ष

शिवानंद का बचाव
राजद अनंत सिंह के बचाव में उतर आया है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी अनंत सिंह से मुलाकात नहीं है और ना ही कोई सहानुभूति. लेकिन उन्हें आतंकवादी घोषित किया जाना कहीं से जायज नहीं है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन उन्हें आतंकवादियों की श्रेणी में ना रखा जाए.

नीरज कुमार का पलटवार
वहीं, जेडीयू ने राजद पर पलटवार किया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि शिवानंद तिवारी जी को वैसे ही लोगों से सहानुभूति है. उन्होंने तीखे अंदाज में कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि यही उनकी संस्कृति है. इन्हें अनंत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, लालू यादव सरीखे नेताओं की तस्वीर घर में लगा के रखनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि देश में संघीय ढांचा है और इस कानून को संसद पारित कर चुकी है. राज्यों को इस कानून को लागू करने का अधिकार है.

बढ़ती जा रही अनंत सिंह की मुश्किलें
बता दें कि फिलहाल अनंत सिंह फरार हैं. एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बात की संभावना प्रबल है कि अनंत सिंह पर प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में यूएपीए कानून लगाया जाए. अगर ऐसा होता है तो अनंत सिंह आतंकवादियों की श्रेणी में आ जाएंगे.

Intro:बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किल में है और वह फिलहाल फरार चल रहे हैं इस बात की संभावना प्रबल है कि अनंत सिंह पर यू ए पी ए कानून लागू हो अगर ऐसा होता है तो बिहार पहला राज्य बनेगा जो इस कानून को मूर्त रूप में लागू करेगा नए कानून के तहत अगर अनंत सिंह की गिरफ्तारी होती है तो ऐसी स्थिति में वह आतंकवादी घोषित हो सकते हैं


Body:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं उसके बाद से अनंत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है एनआईए ने भी जांच शुरू कर दिया है इस बात की संभावना प्रबल है कि अनंत सिंह पर प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में यूपीए कानून लगाया जाए अगर ऐसा होता है तो अनंत सिंह आतंकवादियों की श्रेणी में आ जाएंगे


Conclusion:अनंत सिंह को आतंकी घोषित किए जाने की संभावना को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है राजद अनंत सिंह के बचाव में उतर आया है पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मेरी अनंत सिंह से मुलाकात नहीं है और ना ही कोई सहानुभूति है लेकिन अनंत सिंह को आतंकवादी घोषित किया जाना नहीं से जायज नहीं है शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें लेकिन इतना जरूर ख्याल रखा जाए कि बिहार यूएपीके लागू करने वाला पहला राज्य ना बने और अनंत सिंह को आतंकवादियों की श्रेणी में ना रखा जाए।
जदयू ने राजद पर पलटवार किया है मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि शिवानंद तिवारी जी को वैसे ही लोगों से सहानुभूति है शिवानंद जी अनंत सिंह मोहम्मद साहब उद्दीन लालू यादव सरीखे नेताओं की तस्वीर घर में लगा के रखे मंत्री ने कहा कि देश में संघीय ढांचा है और इस कानून को संसद पारित कर चुकी है उसे राज्यों को लागू करने का अधिकार है
Last Updated : Aug 19, 2019, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.