पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि नए यूएपीए एक्ट के तहत उन्हें आतंकी घोषित किया जा सकता है. इस संभावना के मद्देनजर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. शिवानंद तिवारी और मंत्री नीरज कुमार के बीच बयानबाजियों का सिलसिला शुरु हो गया है.
शिवानंद का बचाव
राजद अनंत सिंह के बचाव में उतर आया है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी अनंत सिंह से मुलाकात नहीं है और ना ही कोई सहानुभूति. लेकिन उन्हें आतंकवादी घोषित किया जाना कहीं से जायज नहीं है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन उन्हें आतंकवादियों की श्रेणी में ना रखा जाए.
-
सोनिया से मिले भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी के लिए किया बड़ा ऐलान@INCIndia @bhupeshbaghel #Delhi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/8xWh9I2H7F
">सोनिया से मिले भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी के लिए किया बड़ा ऐलान@INCIndia @bhupeshbaghel #Delhi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
https://t.co/8xWh9I2H7Fसोनिया से मिले भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी के लिए किया बड़ा ऐलान@INCIndia @bhupeshbaghel #Delhi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
https://t.co/8xWh9I2H7F
नीरज कुमार का पलटवार
वहीं, जेडीयू ने राजद पर पलटवार किया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि शिवानंद तिवारी जी को वैसे ही लोगों से सहानुभूति है. उन्होंने तीखे अंदाज में कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि यही उनकी संस्कृति है. इन्हें अनंत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, लालू यादव सरीखे नेताओं की तस्वीर घर में लगा के रखनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि देश में संघीय ढांचा है और इस कानून को संसद पारित कर चुकी है. राज्यों को इस कानून को लागू करने का अधिकार है.
बढ़ती जा रही अनंत सिंह की मुश्किलें
बता दें कि फिलहाल अनंत सिंह फरार हैं. एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बात की संभावना प्रबल है कि अनंत सिंह पर प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में यूएपीए कानून लगाया जाए. अगर ऐसा होता है तो अनंत सिंह आतंकवादियों की श्रेणी में आ जाएंगे.