पटनाः कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ी है. राज्य में इस इंजेक्शन की कमी के कारण कोरोना मरीजों के इलाज में काफी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष आग्रह पर गुजरात के अहादाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन बिहार पहुंच रहा है. कल देर रात ही अहमदावाद से विशेष विमान के जरिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप बिहार आ चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप
केंद्र ने बिहार को 40,000 इंजेक्शन देने की कही है बात
रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप में 37 कार्टून में 13968 डोज इंजेक्शन हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के कोटे के 40,000 इंजेक्शन देने की बात कही है. जो 30 अप्रैल तक बिहार को मिल जाएगा. सूत्रों की मानें तो जैसे-जैसे दवा कंपनी मुहैया करवाएगी, विशेष विमान के जरिए इसे पटना लाया जायेगा.
कैसे मिलेगी मरीजों को रेमडेसिविर की डोज
सरकार ने इसे कोरोना पीड़ित मरीज को देने की भी रणनीति बना ली है. हर जिले में ड्रग कंट्रोलर के माध्यम से रेमडेसिविर इंजेक्शन को मरीजों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए मरीज के परिजनों को ड्रग कंट्रोलर के पास अपना सारा डॉक्यूमेंट मेल करना होगा. कुल मिलाकर देखें तो बिहार के कोटे का रेमडेसिविर मिल जाने से कोरोना मरीजों के इलाज मे काफी सहुलियत होगी.