पटना: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) और रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन की ओर से आगामी 24 और 25 सितंबर 2022 को कोलकाता के होटल रेडिसन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इससे कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भारत के 5 करोड़ से अधिक अशिक्षित वयस्कों को साक्षर करने की योजना पर चर्चा होगी. इस मौके पर देशभर के सभी राज्यों के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के केंद्र समिति के पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग पर नीतीश को मिला निजी स्कूलों का साथ, PM को भेजेंगे 1 करोड़ पत्र
अशिक्षित वयस्कों को साक्षर करने की योजना : इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि एसोसिएशन से देश भर में 2 लाख से अधिक निजी विद्यालय जुड़े हुए हैं. इन विद्यालयों में पढ़ रहे छठी कक्षा से ऊपर तक के छात्र-छात्राएं 3 माह के भीतर अपने परिवार एवं आसपास के अशिक्षित व्यस्कों को पढ़ाने का काम करेंगे. एसोसिएशन और रोटरी के द्वारा उन छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. जो वयस्क शिक्षा लेंगे उनको भी साक्षर होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
'इस संदर्भ में बिहार राज्य में 50 लाख अशिक्षित व्यस्कों को पढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे कार्यशाला के बाद अगले महीने इसका राष्ट्रीय स्तर पर औपचारिक उद्घाटन करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया जाएगा. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रथम चरण के लिए चयनित किए गए मुख्य राज्यों में से बिहार, राजस्थान, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, उड़ीसा, पंजाब और वेस्ट बंगाल के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.' - शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन