ETV Bharat / city

बिहार: राज्यसभा उपचुनाव में BJP के सतीश चंद्र दुबे होंगे NDA उम्मीदवार

राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. बीजेपी ने पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से प्रेम रंजन पटेल ने पहले ही जीत का दावा पेश कर दिया है.

सतीश चंद्र दुबे
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 7:46 PM IST

पटना: बीजेपी ने बिहार में खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुबे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.

राम जेठमलानी के निधन पर खाली हुई सीट
राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. पार्टी की ओर से प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पहले ही जीत का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीत भी दर्ज करेगा.

देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, BJP

सहयोगी जेडीयू की मदद से जीत दर्ज करेगी बीजेपी
दरअसल खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के पास संख्या बल की कमी है, लेकिन सहयोगी जेडीयू की मदद से वह अपने उम्मीदवार को जीत दिला सकती है. उम्मीदवारी के लिए लंबे समय से पार्टी में सतीश चंद्र दुबे, सम्राट चौधरी और देवेश कुमार के नाम पर मंथन का दौर चल रहा था. आखिरकार सतीश चंद्र दुबे के नाम पर सहमति बन गई है.

पटना: बीजेपी ने बिहार में खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुबे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.

राम जेठमलानी के निधन पर खाली हुई सीट
राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. पार्टी की ओर से प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पहले ही जीत का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीत भी दर्ज करेगा.

देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, BJP

सहयोगी जेडीयू की मदद से जीत दर्ज करेगी बीजेपी
दरअसल खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के पास संख्या बल की कमी है, लेकिन सहयोगी जेडीयू की मदद से वह अपने उम्मीदवार को जीत दिला सकती है. उम्मीदवारी के लिए लंबे समय से पार्टी में सतीश चंद्र दुबे, सम्राट चौधरी और देवेश कुमार के नाम पर मंथन का दौर चल रहा था. आखिरकार सतीश चंद्र दुबे के नाम पर सहमति बन गई है.

Intro:बिहार में राज्यसभा के उपचुनाव होने हैं उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर लगभग सहमति बनती दिख रही है भाजपा ने राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर दावेदारी ठोक रखा है प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी हैBody:विधानसभा उपचुनाव में तू जेडीयू ने एकतरफा घोषणा कर दिया और संवाददाता सम्मेलन के बगैर ही प्रत्याशियों को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से मैदान में उतार दिया गया लेकिन राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने मजबूती से दावेदारी ठोक रखा है पार्टी के अंदर प्रत्याशी के चयन को लेकर भी मंथन जारी हैConclusion:राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी और संख्या बल के हिसाब से यह सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खाते में जाता दिख रहा है भाजपा के पास आला की संख्या बल कम है लेकिन जदयू के सहयोग से अपने उम्मीदवार जिता सकती है लगभग तय माना जा रहा है कि भाजपा अपनी ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार खड़े करेगी पार्टी के अंदर सतीश चंद्र दुबे सम्राट चौधरी और देवेश कुमार के नाम पर चर्चा चल रही है हालांकि पार्टी नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी
Last Updated : Oct 3, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.