पटना: जदयू कार्यालय (JDU Office Patna) में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कहा कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan by-Election) में जदयू (JDU) के लिए कहीं से कोई परेशानीे वाली बात नहीं है. एनडीए (NDA) पूरी एकजुटता के साथ वहां चुनाव लड़ रहा है और बिहार सरकार (Bihar Government) के कामकाज को लेकर विशेषकर महिलाओं में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें- बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान
दूसरी तरफ महागठबंधन में सब ने अपना उम्मीदवार वहां से उतार दिया है. चिराग पासवान को लेकर संजय झा ने बिना नाम लिए कहा कि- 'उनका एक ही मकसद है. वो सबको पता है कि वो क्यों उम्मीदवार खड़ा करते हैं. विधानसभा चुनाव से भी उनके उम्मीदवार की बदतर स्थिति होने वाली है.'
संजय झा ने यह भी कहा कि कुशेश्वरस्थान तीन नदियों से घिरा हुआ है. मुख्यमंत्री ने बांध बनाने की घोषणा कर दी थी और उस पर काम हो रहा है. अगले साल वह पूरा हो जाएगा तो लोगों को नदियों के बाढ़ से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार: तारापुर में 'हाथ' को मिला 'कैंची' का साथ, लगातार बदल रहे समीकरण
बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी.
बताते चलें कि उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन टूट गया है. आरजेडी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में JAP की जमीन के सहारे.. कांग्रेस ने लालू के 'तेज' को किया किनारे
ये भी पढ़ें- ...तो तारापुर में 'हाथ' को नहीं कतरेगी 'कैंची', पल-पल बदल रही पप्पू यादव की सियासत