नई दिल्ली/पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने दावा किया है कि एनडीए (NDA) तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) लगातार कह रहे हैं कि दोनों सीटों पर जीतने के बाद बिहार में उनकी सरकार बन जाएगी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इस तरह के दावे में कोई दम नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए की यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
ये भी पढ़ें: 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए
संजय जायसवाल ने कहा कि दोनों सीटों पर उपचुनाव में आरजेडी हारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी और कांग्रेस पर्दे के पीछे एक साथ हैं, सिर्फ उपचुनाव में एनडीए का वोट काटने के लिए दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. यह दिखाने की कोशिश रही है कि दोनों का गठबंधन टूट गया है. उपचुनाव चुनाव बाद फिर एकजुट हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि आरजेडी ने कांग्रेस से गठबंधन इसलिए तोड़ दिया, क्योंकि उपचुनाव बाद आरजेडी और बीजेपी का गठबंधन होगा और दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. इस पर लालू यादव ने पलटवार करते हुए भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' कहा था. यह सब स्क्रिप्टेड ड्रामा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि जनता के बीच आरजेडी और कांग्रेस दोनों की दूरियां काफी बढ़ गई हैं.
संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव हमेशा सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक रहते हैं, झुक कर रहते हैं. कांग्रेस की हर बात मानते हैं, इसलिए असलियत में कभी भी वह सोनिया गांधी का साथ नहीं छोड़ सकते हैं. लालू ने आज बयान में कहा कि फोन पर उनकी सोनिया गांधी से बातचीत हुई है. जिन 2 सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां आज लालू यादव प्रचार कर रहे हैं लेकिन इससे एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग जब चाहें, तब आरजेडी और कांग्रेस को तोड़ सकते हैं, लेकिन हम लोग जोड़-तोड़ की सियासत नहीं करते हैं. बिहार में खुद हम लोगों के पास 128 विधायकों का समर्थन है. जिसमें चार-चार विधायक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के हैं. यह दोनों दल हम लोगों के साथ बने रहेंगे. ऐसे में आरजेडी का यह दावा कि दोनों सीटों पर जीतने के बाद सरकार बना लेंगे, निराधार है. उन्हें अंकगणित की जानकारी थोड़ी कम है.
"एक तो अर्थमेटिक में थोड़ा वो लोग कमजोर हैं. हमारे पास 128 की मेजोरिटी है. 2 सीट इधर-उधर होने से कोई अंतर नहीं पड़ता है, लेकिन दिवास्वप्न देखने में कोई रोक नहीं है. हम हमेशा से तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतते रहते हैं. एक जमाने में जब आरजेडी तारापुर में जीतती भी थी, तभी सम्राट चौधरी के परिवार ही चुनाव जीतते थे और उनका परिवार अभी एनडीए के साथ है. दोनों जगह तो जीतने का उनका कोई सवाल ही नहीं उठता है, हां मार्जिन कितना रहेगा ये उन्हें देखना चाहिए"- संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
ये भी पढ़ें: लालू के चुनाव प्रचार पर मांझी का तंज- 'आज जनता को बताएंगे घोटाला और जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी'
बता दें बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट थी, लेकिन उपचुनाव में आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस को नहीं दी है. आरजेडी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. लालू और तेजस्वी दावा कर रहे हैं कि दोनों सीटों पर आरजेडी जीती तो उपचुनाव बाद बिहार में सरकार बनाएंगे. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. अगर उपचुनाव बाद आरजेडी और कांग्रेस एकजुट हो जाते हैं और और वाम दलों का भी साथ मिलता रहा तो इनके पास 110 विधायक रहेंगे. दोनों सीट उपचुनाव में आरजेडी के जीतने पर संख्या 112 हो जाएगी. वहीं, ओवैसी की पार्टी के भी 5 विधायक हैं. यह इन लोगों का साथ देंगे तो संख्या 117 पहुंच जाएगी. एनडीए की ओर से उपचुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू लड़ रही है.