पटनाः छठ पूजा के बाद भी बाहर प्रदेश जाने वाले रेल यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन (Patna Junction) पर कम नहीं हुई है. रेल यात्रियों की भीड़ का फायदा रेलवे टिकट दलाल उठाते रहे हैं और उठा भी रहे हैं. जिसका नतीजा है कि हाल के दिनों में आरपीएफ ने कई टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ पोस्ट के द्वारा टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान को तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सात दिनों तक 6-6 घंटे बाधित रहेगी सेवा
पटना जंक्शन पोस्ट के निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अगर हाल के दिनों की बात करें तो 1 सप्ताह के अंदर तीन टिकट दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कई टिकट, मोबाइल और इससे जुड़ी उपकरण को भी जब्त किया गया है.
पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार सिंह का साफ तौर पर कहना है कि टिकट दलालों के विरुद्ध हमेशा अभियान चलाया जाता रहा है. अभियान बिना रुकावट के जारी रहता है. लेकिन पूजा को ध्यान में रखकर इसके लिए अलग से टीम बना कर यह अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. जिससे कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े. रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले टिकट दलालों के खिलाफ पूरे शहर में धरपकड़ अभियान जारी रहेगा.
टिकट दलाल टिकट काउंटर ई टिकटिंग सुविधा का दुरुपयोग करते हैं. इस काम में वह आम लोगों की टिकट की उपलब्धता से वंचित कर देते हैं. साथ ही साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई यात्री सुविधा का भी दुरुपयोग कर आम लोगों को परेशानी में डाल देते हैं. जिसका नतीजा है कि इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. अभियान की शुरुआत कल से हो रही है और ऐसे में आरपीएफ आईआरसीटीसी एजेंट से लेकर टिकट काउंटर पर रेल यात्रियों के बीच खड़े होकर टिकट दलाली करने वाले गिरोहों पर डंडा चलाने का काम शुरू करेगी और यह बयान लगभग 10 दिनों का होगा.
यह भी पढ़ें- पर्सनल यूजर आईडी से बनाता था डुप्लीकेट रेल टिकट, आरपीएफ ने छापा मार किया गिरफ्तार