पटना: पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) ने मंगलवार को जेडीयू (JDU) की सदस्यता ग्रहण कर ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalal Singh) की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया है. वहीं, ज्वाइन करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'
अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल होने के बाद रोहित चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्य से मैं प्रभावित था और उनके नेतृत्व में काम करने की इच्छा थी. तारापुर उपचुनाव (Tarapur By-election) को लेकर मैंने उनसे मुलाकात भी की थी. उन्होंने कहा कि मैंने सीएम से कहा भी था कि मुझे टिकट मिले या ना मिले मैं आपके नेतृत्व में काम करना चाहता हूं. तारापुर को लेकर पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे मैं पूरा करूंगा. इस मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जीत तो पहले से तारापुर में पक्की थी, लेकिन अब रोहित चौधरी के आने से जीत का मार्जिन और बढ़ जाएगा.
रोहित चौधरी ने कहा बिहार में जिस प्रकार से विकास के कार्य हो रहे हैं, उससे मैं काफी प्रभावित था और समता पार्टी के समय से ही मैं काम करता रहा हूं. अब पार्टी जो भी मुझे जिम्मेदारी देगी, उसे मैं पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में कितनी तेजी से विकास का काम हुआ है. हर क्षेत्र में तरक्की हुई है.
वहीं, मिलन समारोह में मौजूद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा रोहित चौधरी के आने से तारापुर का रिजल्ट निकल गया है और कमोबेश यही स्थिति कुशेश्वरस्थान की भी है. दोनों जगह जेडीयू उम्मीदवार की जीत होगी, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प है ही नहीं.
इस मौके पर संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रोहित चौधरी के आने से जीत का मार्जिन और अधिक होगा. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि शकुनी चौधरी तारापुर के हर घर से वाकिफ हैं. वे भी चुनाव में हमारे लिए प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर ललन सिंह का तंज, 'कॉन्फिडेंस लेवल जिसका हाई रहेगा, क्या वह मछली मारेगा?'
माना जा रहा है कि रोहित चौधरी के जेडीयू में शामिल होने से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि शकुनी चौधरी की तारापुर में अच्छी पकड़ है. वे कई बार वहां से विधायक भी रहे हैं. पहले से ही सम्राट चौधरी बीजेपी में है और उनके दूसरे बेटे अब जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू की पूरी कोशिश है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीट हर हाल में जीते और उसी के तहत रोहित चौधरी को पार्टी में शामिल कराया गया है.