पटना: राजधानी पटना (Crime In Patna) में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बदमाशों ने पाटलिपुत्र इलाके में पेंट दुकान में दिनदहाड़े घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपरधियों ने दुकानदार पर कट्टा तानकर गल्ले से 15 हजार रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : किसान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वारदात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट के पास की है. जानकारी के मुताबिक, सरेशाम हथियार से लैस तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फायरिंग भी की है. दरअसल, लूट की घटना एक पेंट दुकान में हुई है, जहां तीन हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और शटर गिराते के साथ दुकान मालिक पर कट्टा तान दिया. इसके बाद अपराधियों ने गल्ले से 9 से 10 हजार रुपये निकाल लिया. बाद में एक अपराधी दुकान मालिक के पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिये और काउंटर पर रखे उनके मोबाइल भी ले भागे.
वहीं अपराधियों ने भागने के दौरान पहले तो दुकान के पास फायरिंग की और फिर आगे बढ़कर एक और गोली चलायी. तीनों अपराधी पहले तो पैदल ही भागे फिर आगे जाकर बाइक से फरार हो गये. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय दुकान में मालिक, ग्राहक अशोक यादव व एक स्टाफ मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. दुकान मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
प्रत्यक्षदर्शी ग्राहक ने बताया कि लूट की घटना के बाद तीनों अपराधियों का पीछा भी मैंने किया है. मेरे साथ में दुकान का स्टाफ भी था. लेकिन जैसे ही वह लड्डू गोपाल के पास वाली गली में अपराधी घुसे वहां पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद हमलोग वहां रुक गये और तीनों फरार हो गये. पेंट खरीदने आये गोपालगंज के ई. अशोक यादव ने बताया कि वह छठ को लेकर घर में थोड़ा पेंटिंग करना था. एक डिब्बा पेंट लेने आये थे.
वारदात के बाद पाटलिपुत्र पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. जिस दुकान में लूट की हुई उसका सीसीटीवी फुटेज भी खराब है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में तीनों अपराधी भागते हुए दिखायी दिये हैं. वहीं दुकान मालिक के अनुसार तीनों अपराधी अपने चेहरे पर गमछा लपेटे हुए थे. डीएसपी ने बताया कि दुकान में तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. 15 हजार रुपये की रकम की लूट हुई है. मोबाइल भी ले भागे हैं. जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- मछली की खरीदारी कर रहे बालू मंडी के ठेकेदार पर फायरिंग, काउंटर अटैक पर अपराधी हुए फरार