ETV Bharat / city

पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार, सेल टैक्स अधिकारी की मौत - ईटीवी बिहार न्यूज

राजधानी पटना में एक बार फिर अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें स्कूटी सवार इनकम टैक्स अधिकारी की मौत हो गई. वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में रोड एक्सीडेंट में टैक्स अधिकारी की मौत
पटना में रोड एक्सीडेंट में टैक्स अधिकारी की मौत
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हुआ है. यहां रविवार की रात इंद्रपुरी के रोड नंबर 4 के पास फॉर्च्यूनर कार ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद अनियंत्रित कार एक स्कूटी और बाइक से टकरा गई. स्कूटी सवार सेल टैक्स डिपार्टमेंट अधिकरी असीम की मौत हो (Income Tax Officer Dies In Road Accident) गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना को अंजाम देकर भागने वाले फॉर्च्यूनर कार का नंबर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में खंगालने की कवायद शुरू हो गई. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

देखें वीडियो

वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया कि फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट डिजायर कार की जोरदार टक्कर की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. अगर समय पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंच जाती है तो शायद मृतक को बचाया जा सकता था. वहीं, घायलों के परिजनों को भी पुलिस ने हादसे की सूचना दे दी है. स्थानीय लोगों ने बताया की आये दिन अटल पथ पर सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को मिला मंत्री अशोक चौधरी का जवाब, कहा- 'सिर्फ बेरोजगारी नहीं हम तमाम मुद्दों पर कर रहे काम'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हुआ है. यहां रविवार की रात इंद्रपुरी के रोड नंबर 4 के पास फॉर्च्यूनर कार ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद अनियंत्रित कार एक स्कूटी और बाइक से टकरा गई. स्कूटी सवार सेल टैक्स डिपार्टमेंट अधिकरी असीम की मौत हो (Income Tax Officer Dies In Road Accident) गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना को अंजाम देकर भागने वाले फॉर्च्यूनर कार का नंबर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में खंगालने की कवायद शुरू हो गई. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

देखें वीडियो

वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया कि फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट डिजायर कार की जोरदार टक्कर की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. अगर समय पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंच जाती है तो शायद मृतक को बचाया जा सकता था. वहीं, घायलों के परिजनों को भी पुलिस ने हादसे की सूचना दे दी है. स्थानीय लोगों ने बताया की आये दिन अटल पथ पर सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को मिला मंत्री अशोक चौधरी का जवाब, कहा- 'सिर्फ बेरोजगारी नहीं हम तमाम मुद्दों पर कर रहे काम'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.