ETV Bharat / city

RLJP का सरकार पर हमला, सत्ता के संरक्षण में हो रहें अवैध बालू खनन - ईटीवी भारत न्यूज

राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार में गुंडों और अपराधिओं का राज स्थापित हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर

रालोजपा
रालोजपा
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:50 AM IST

पटना: राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जोरदार सियासी हमला ( RLJP Attack On Nitish Government) बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडों और अपराधिओं का राज स्थापित हो चुका है. अपराधिओं के दुस्साहस के आगे पुलिस प्रशासन का साहस पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से राष्ट्रीय जानता दल के संरक्षण में अवैध बालू और अवैध शराब का व्यापार महागठबंधन के नेताओं के द्वारा चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली

राष्ट्रीय लोजपा केराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ( National Spokesperson RLJP Shravan Kumar Agrawal) ने कहा कि राजधानी पटना के बिहटा में बालू के अवैध खनन के गैंगवार में चार लोगों की मौत हुई है. जिसमें बालू खनन में लगे बेकसूर गरीब मजदूरों को भी अपनी जान गवानी पड़ी है, जबकि बिहार में बालू का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पटना में राजद के दबंग बालू माफ़िओ और पटना पुलिस के मिली भगत से और खनन, भूतत्व विभाग के अफ़सरो के पैसों की हवस में निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

राजद के संरक्षण में हो रहा अवैध बालू का व्यापार: पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जानता राज के दावे के बिलकुल उलट, राज्य में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से राष्ट्रीय जानता दल के संरक्षण में अवैध बालू और अवैध शराब का व्यापार और साम्राज्य महागठबंधन के नेताओं के द्वारा चलाया जा रहा है.

"बिहार में बालू का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है तो पटना में राजद के दबंग बालू माफ़िओ और पटना पुलिस के मिली भगत से और खनन, भूतत्व विभाग के अफ़सरो के पैसों की हवस में निर्दोष लोगो की जान जा रही हैं." - श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RLJP

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने CM नीतीश के सात निश्चय योजना पर कही ये बड़ी बात, सियासत से शादी तक की बात..

पटना: राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जोरदार सियासी हमला ( RLJP Attack On Nitish Government) बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडों और अपराधिओं का राज स्थापित हो चुका है. अपराधिओं के दुस्साहस के आगे पुलिस प्रशासन का साहस पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से राष्ट्रीय जानता दल के संरक्षण में अवैध बालू और अवैध शराब का व्यापार महागठबंधन के नेताओं के द्वारा चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली

राष्ट्रीय लोजपा केराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ( National Spokesperson RLJP Shravan Kumar Agrawal) ने कहा कि राजधानी पटना के बिहटा में बालू के अवैध खनन के गैंगवार में चार लोगों की मौत हुई है. जिसमें बालू खनन में लगे बेकसूर गरीब मजदूरों को भी अपनी जान गवानी पड़ी है, जबकि बिहार में बालू का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पटना में राजद के दबंग बालू माफ़िओ और पटना पुलिस के मिली भगत से और खनन, भूतत्व विभाग के अफ़सरो के पैसों की हवस में निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

राजद के संरक्षण में हो रहा अवैध बालू का व्यापार: पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जानता राज के दावे के बिलकुल उलट, राज्य में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से राष्ट्रीय जानता दल के संरक्षण में अवैध बालू और अवैध शराब का व्यापार और साम्राज्य महागठबंधन के नेताओं के द्वारा चलाया जा रहा है.

"बिहार में बालू का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है तो पटना में राजद के दबंग बालू माफ़िओ और पटना पुलिस के मिली भगत से और खनन, भूतत्व विभाग के अफ़सरो के पैसों की हवस में निर्दोष लोगो की जान जा रही हैं." - श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RLJP

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने CM नीतीश के सात निश्चय योजना पर कही ये बड़ी बात, सियासत से शादी तक की बात..

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.