ETV Bharat / city

भोला यादव की गिरफ्तारी पर RJD ने उठाए सवाल तो BJP ने किया पलटवार, बोली JDU- 'कानून कर रहा अपना काम'

आईआरसीटीसी मामले में लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव (RJD Leader Bhola Yadav) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जनता दल आग बबूला है, पार्टी ने नेता केंद्र सरकार को घरने में लगी है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते (RJD Spokesperson Shakti Yadav Targets BJP) हुए कहा कि केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद नेता भोला यादव
लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद नेता भोला यादव
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:04 PM IST

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD National President Lalu Prasad Yadav) के नजदीकी पूर्व विधायक भोला यादव की गिरफ्तारी (CBI Arrests Bhola Yadav) और उनके आवास पर हुई छापेमारी को लेकर आरजेडी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र सरकार पर आरजेडी के नेता निशाना साध रहे हैं. राजद नेता भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. गौरतब है कि लालू यादव के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने कर लिया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा है. राजद ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है तो भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है.

ये भी पढ़ें- भोला यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी हलचल, RJD के आरोपों पर NDA का पलटवार

राजद ने बीजेपी पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि- 'भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के फिराक में रहती है, पार्टी सरकार बनाने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा लेती है. जांच एजेंसी भी सरकार के इशारे पर काम करती है और राजनीतिक साजिश के तहत किसी को भी फसाया जाता है.'

BJP ने भी RJD पर किया पलटवार : राजद के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि- 'लालू प्रसाद यादव पर पहली बार प्राथमिकी दर्ज तब हुई थी जब भाजपा की सरकार नहीं थी. वह जेल भी भेजे गए थे, जब भाजपा की सरकार नहीं थी. राष्ट्रीय जनता दल के लोग जब चुनाव हार जाते हैं तब चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हैं, जब कोर्ट से जमानत मिल जाती है तब न्यायालय की जयकार करते हैं. और अगर उनके हित में फैसला नहीं आता है तो सवाल खड़े करते हैं. राजद के लोग सुविधा के हिसाब से एजेंसियों की व्याख्या करने में माहिर हैं.'

JDU ने BJP का किया बचाव : वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि- 'जो भी गलत काम करेगा चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो उसके खिलाफ कानून अपना काम करता है. कोई भी कितना कद्दावर क्यों ना हो साक्ष्य के आधार पर ही कानून अपना काम करता है. यदि विपक्ष के पास कोई सबूत है, पक्ष के लोगों का तो दे सकते हैं. उस पर भी कार्रवाई होगी. लेकिन जो साक्ष्य रहता है, उसी के आधार पर कानून काम करता है.' - श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

रेलवे भर्ती घोटाले में भोला यादव गिरफ्तार : गौरतलब है कि सीबीआई ने आरजेडी नेता भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार (CBI arrests Bhola Yadav) कर लिया है. उनको लैंड फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. वह 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे, लालू उस दौरान रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चार दिन पहले सीबीआई ने इस मामले में उनको पूछताछ के लिए भी बुलाया था. दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. तभी लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी दौरान रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD National President Lalu Prasad Yadav) के नजदीकी पूर्व विधायक भोला यादव की गिरफ्तारी (CBI Arrests Bhola Yadav) और उनके आवास पर हुई छापेमारी को लेकर आरजेडी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र सरकार पर आरजेडी के नेता निशाना साध रहे हैं. राजद नेता भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. गौरतब है कि लालू यादव के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने कर लिया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा है. राजद ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है तो भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है.

ये भी पढ़ें- भोला यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी हलचल, RJD के आरोपों पर NDA का पलटवार

राजद ने बीजेपी पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि- 'भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के फिराक में रहती है, पार्टी सरकार बनाने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा लेती है. जांच एजेंसी भी सरकार के इशारे पर काम करती है और राजनीतिक साजिश के तहत किसी को भी फसाया जाता है.'

BJP ने भी RJD पर किया पलटवार : राजद के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि- 'लालू प्रसाद यादव पर पहली बार प्राथमिकी दर्ज तब हुई थी जब भाजपा की सरकार नहीं थी. वह जेल भी भेजे गए थे, जब भाजपा की सरकार नहीं थी. राष्ट्रीय जनता दल के लोग जब चुनाव हार जाते हैं तब चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हैं, जब कोर्ट से जमानत मिल जाती है तब न्यायालय की जयकार करते हैं. और अगर उनके हित में फैसला नहीं आता है तो सवाल खड़े करते हैं. राजद के लोग सुविधा के हिसाब से एजेंसियों की व्याख्या करने में माहिर हैं.'

JDU ने BJP का किया बचाव : वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि- 'जो भी गलत काम करेगा चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो उसके खिलाफ कानून अपना काम करता है. कोई भी कितना कद्दावर क्यों ना हो साक्ष्य के आधार पर ही कानून अपना काम करता है. यदि विपक्ष के पास कोई सबूत है, पक्ष के लोगों का तो दे सकते हैं. उस पर भी कार्रवाई होगी. लेकिन जो साक्ष्य रहता है, उसी के आधार पर कानून काम करता है.' - श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

रेलवे भर्ती घोटाले में भोला यादव गिरफ्तार : गौरतलब है कि सीबीआई ने आरजेडी नेता भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार (CBI arrests Bhola Yadav) कर लिया है. उनको लैंड फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. वह 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे, लालू उस दौरान रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चार दिन पहले सीबीआई ने इस मामले में उनको पूछताछ के लिए भी बुलाया था. दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. तभी लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी दौरान रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.