ETV Bharat / city

नमाज को लेकर हरिभूषण ठाकुर बचोल को आरजेडी का जवाब, बिहार में कामयाब नहीं होगी बीजेपी की साजिश - RJD Reaction to Hari Bhushan Thakur

हरियाणा में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद (Namaz In Public Places) पर वहां के मुख्यमंत्री के बयान और अब बिहार में बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (Hari Bhushan Thakur Bachol) के बयान को लेकर बवाल मचा है. आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि सूबे में माहौल बिगाड़ने की बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं हो सकती है.

हरिभूषण ठाकुर बचोल को आरजेडी का जवाब
हरिभूषण ठाकुर बचोल को आरजेडी का जवाब
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:53 PM IST

पटना: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने हरियाणा की तरह ही बिहार में भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध (Namaz In Public Places) करते हुए इसे बंद करने की मांग की है. उनके इस बयान पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कड़ा ऐतराज जताया (RJD Reaction to Hari Bhushan Thakur) है. प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हरियाणा में किसानों की एकजुटता देखकर बीजेपी परेशान हो गई. इसीलिए वहां कई संगठनों की मदद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन बीजेपी की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में भी बीजेपी एक साजिश के तहत सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार के लोग काफी समझदार हैं और यहां की एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है. जब कभी भीड़ बढ़ जाती है तब लोग जरूर मस्जिद से निकलकर सड़क तक आ जाते हैं, लेकिन उसके लिए प्रशासन से अनुमति और स्थानीय लोगों से सहमति जरूर लेते हैं.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान

"आमतौर पर बिहार में नमाज मस्जिदों में ही पढ़ी जाती है, लेकिन कभी किसी खास मौके पर ज्यादा भीड़ होती है तो लोग सबकी सहमति से सड़क पर नमाज पढ़ते हैं"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, बिहार आरजेडी

ये भी पढ़ें: 'बिहार BJP को नेतृत्वविहीन' बताने वाले बयान पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कसा शिकंजा, मिला शोकॉज

एजाज अहमद ने कहा कि रामनवमी और अन्य त्योहारों के मौके पर भी जब भीड़ होती है तो लोग सड़क पर इकट्ठा होते हैं. तब भी किसी को कोई परेशानी नहीं होती है, इसलिए बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कामयाब नहीं होगी.

आरजेडी प्रवक्ता ने लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि इंसान सबसे अहम कड़ी हैं. अगर इंसान नहीं होंगे तो मस्जिदों में अजान कौन पढ़ेगा और मंदिरों में घंटी कौन बजाएगा. लिहाजा सामाजिक एकता को बिगाड़ने की कोई भी कोशिश, हम कामयाब नहीं होने देंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने हरियाणा की तरह ही बिहार में भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध (Namaz In Public Places) करते हुए इसे बंद करने की मांग की है. उनके इस बयान पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कड़ा ऐतराज जताया (RJD Reaction to Hari Bhushan Thakur) है. प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हरियाणा में किसानों की एकजुटता देखकर बीजेपी परेशान हो गई. इसीलिए वहां कई संगठनों की मदद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन बीजेपी की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में भी बीजेपी एक साजिश के तहत सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार के लोग काफी समझदार हैं और यहां की एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है. जब कभी भीड़ बढ़ जाती है तब लोग जरूर मस्जिद से निकलकर सड़क तक आ जाते हैं, लेकिन उसके लिए प्रशासन से अनुमति और स्थानीय लोगों से सहमति जरूर लेते हैं.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान

"आमतौर पर बिहार में नमाज मस्जिदों में ही पढ़ी जाती है, लेकिन कभी किसी खास मौके पर ज्यादा भीड़ होती है तो लोग सबकी सहमति से सड़क पर नमाज पढ़ते हैं"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, बिहार आरजेडी

ये भी पढ़ें: 'बिहार BJP को नेतृत्वविहीन' बताने वाले बयान पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कसा शिकंजा, मिला शोकॉज

एजाज अहमद ने कहा कि रामनवमी और अन्य त्योहारों के मौके पर भी जब भीड़ होती है तो लोग सड़क पर इकट्ठा होते हैं. तब भी किसी को कोई परेशानी नहीं होती है, इसलिए बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कामयाब नहीं होगी.

आरजेडी प्रवक्ता ने लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि इंसान सबसे अहम कड़ी हैं. अगर इंसान नहीं होंगे तो मस्जिदों में अजान कौन पढ़ेगा और मंदिरों में घंटी कौन बजाएगा. लिहाजा सामाजिक एकता को बिगाड़ने की कोई भी कोशिश, हम कामयाब नहीं होने देंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.