पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. राज्य की सभी पार्टियों के दफ्तर में लगातार टिकट के दावेदारों की भीड़ लग रही है. रविवार को आरजेडी कार्यालय के सामने ही मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से आए कार्यकर्ता टिकट की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
कार्यकर्ता ने की टिकट की मांग
मुजफ्फरपुर से आए कार्यकर्ता गोरख ठाकुर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने और टिकट की मांग की. उनका कहना था कि जब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता हमसे मुलाकात नहीं करेंगे, टिकट देने का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक हम इसी तरह कार्यालय के सामने भूखे प्यासे धरने पर बैठे रहेंगे.
दूसरे कार्यकर्ताओं ने हटाया
कार्यकर्ता ने कहा कि तेज प्रताप यादव से टिकट को लेकर मेरी मुलाकात हो चुकी है. मैं तेजस्वी यादव से भी मिलना चाहता हूं. इसके बाद वहां काफी अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. बाद में वहां पहले से मौजूद दूसरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाया.