पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर आरजेडी ने बड़ा हमला बोला है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आरोप लगाया है कि इस बार बिहार में कोरोना ( Bihar Corona Update ) सरकारी कार्यक्रम के द्वारा फैला है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 893 नए मामले, अकेले पटना में 565 संक्रमित
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने 'समाज सुधार अभियान' में लगे रहे. साथ ही कई सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. पटना में एनडीए नेताओं के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. निश्चित तौर पर इसी दौरान कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अगर इस तरह के कार्यक्रम नहीं होते तो इस तरह का दिन नहीं देखना पड़ता.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : NMCH में 59 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227
आरजेडी नेता ने कहा कि फिलहाल जो हालात बना है, उसके लिए एनडीए के नेता जिम्मेवार हैं. इनके द्वारा जिस तरह लगातार कार्यक्रम किये गए हैं, उसका परिणाम सबके सामने है.
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई.
इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.
प्री स्कूल से लेकर आठवीं तक के स्कूल/शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जाएगी. वहीं नवमी से उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ की जाएगी. मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम जिम, पार्क एवं उद्यान को जहां बंद कर दिया गया है, वहीं रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को आधी क्षमता के साथ संचालिक करने की अनुमति दी गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP