पटना/गया: अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने एक बड़ा बयान (Tej Pratap Yadav claims about CM Nitish ) दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने जिंदा किया. उसकी देन है कि नीतीश कुमार अभी सीएम बने हुए हैं. गया में जनशक्ति परिषद की यात्रा के दौरान पत्रकारों बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार को जब बीजेपी वाले पूरी तरीके से परेशान कर रहे हैं तो उन्हें नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'घोटालों की फाइल दबाने के लिए विश्वेश्वरैया बिल्डिंग में लगा दी आग', तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान
एक प्लेटफॉर्म पर आयें समाजवाजी विचार धारा वाले दल: आरजेडी नेता ने कहा कि अगर बीजेपी को रोकना है तो राहुल गांधी को आगे आना होगा. जितने भी समाजवादी दल हैं, अगर बीजेपी को रोकना है समाजवादी विचारधारा वाले दलों को एक प्लेटफार्म पर आना होगा. राहुल गांधी को प्रियंका गांधी को आगे लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. जिन बहनों ने मुझे राखी बांधी है, उनके दुश्मनों पर मेरा सुदर्शन चक्र भी चलेगा. हम पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनको भी कहना चाहूंगा कि चाहे किसी भी दल में महिला हो, उसे आगे आना चाहिए. महिला मां दुर्गा का रूप होती हैं, आदि शक्ति होती हैं.
'नीतीश कुमार को भाजपा वाले जब पूरे तरीके से झकझोर रहे हैं, परेशान कर रहे हैं, तोड़ने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार स्नान करने चले जाना चाहिए. भागवत गीता हम उनके भेजवा देते हैं. भाजपा को रोकना है तो सभी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा.' -तेजप्रताप यादव, आरजेडी नेता
महंगाई से सभी परेशान: बेरोजगारी और महंगाई की चर्चा करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि इससे सब कोई परेशान है. नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहा है. अपना हक लेना चाह रहा है. 15 लाख रुपये लेना चाह रहा है. बिहार पूरी तरह से परेशान है. बिहार में रोजगार नाम की चीज नहीं है. इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है, कोई बड़ी इंडस्ट्री यहां नहीं आना चाहती.
बता दें कि सोमवार को तेजप्रताप गया में जनशक्ति परिषद की यात्रा के तहत पहुंचे थे. जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. तेज प्रताप ने जनशक्ति यात्रा गत 1 मई को शुरू की थी. बिहटा में उन्होंने अपना पहला आयोजन किया था. इसके बाद उन्होंने मातृ दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में दूसरा कार्यक्रम किया था.
ये भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक कांड पर बरसे तेज प्रताप, कैबिनेट को कहा 'शर्म का हत्यारा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP