ETV Bharat / city

कानून-व्यवस्था पर आरजेडी-कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा, DGP पर कार्रवाई की मांग की

सीएम नीतीश कुमार पर हमला और अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष ने बिहार की कानून व्यवस्था (Nitish government on law and order) पर सवाल उठाया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने डीजीपी पर कार्रवाई की मांग की. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा. पढ़ें पूरी खबर.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:29 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं (Rising criminal incidents in Bihar) को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना (RJD Congress attacked Nitish government) साधा. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि डीजीपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हो जाता है, आखिर डीजीपी कर क्या रहे हैं. पूरे बिहार में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

डीजीपी पर हो कार्रवाई: अजीत शर्मा ने कहा कि सीएम पर एक युवक ने हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे? डीजीपी को इसका जवाब देना चाहिए. पूरा प्रशासनिक तंत्र फेल है. पूरे बिहार में हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. आखिर उन पर अटैक कैसे हुआ. डीजीपी ने कैसा सिस्टम लगाया है. पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है. डीजीपी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Inside Story : पूछ रहे लोग, क्या बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है?

मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं: राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जेडीयू नेता की हत्या हुई. तीन दिन पहले हाजीपुर में दो व्यवसाइयों की हत्या हुई. लूट की घटनाएं हो रही हैं. जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा. मुख्यमंत्री को इतनी सुरक्षा मिली हुई है. बावजूद हमला हुआ है. उनकी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. बिहार में लगातार लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे'

भाजपा विधायक ने किया बचाव: विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने दावा किया कि कानून का राज है. अपराधी चाहे जितना भी शक्तिशाली हो, कहीं भी छिप जाये, पाताल से भी खोजकर उस पर कार्रवाई होगी. जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे बताये कि जब उनकी सरकार थी तो जनसंहार होता था. आज वैसी बात नहीं है. जब तक समाज है, एक-दो घटनाएं होती रहेंगी. कल की घटना से हम मर्माहत है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं (Rising criminal incidents in Bihar) को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना (RJD Congress attacked Nitish government) साधा. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि डीजीपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हो जाता है, आखिर डीजीपी कर क्या रहे हैं. पूरे बिहार में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

डीजीपी पर हो कार्रवाई: अजीत शर्मा ने कहा कि सीएम पर एक युवक ने हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे? डीजीपी को इसका जवाब देना चाहिए. पूरा प्रशासनिक तंत्र फेल है. पूरे बिहार में हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. आखिर उन पर अटैक कैसे हुआ. डीजीपी ने कैसा सिस्टम लगाया है. पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है. डीजीपी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Inside Story : पूछ रहे लोग, क्या बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है?

मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं: राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जेडीयू नेता की हत्या हुई. तीन दिन पहले हाजीपुर में दो व्यवसाइयों की हत्या हुई. लूट की घटनाएं हो रही हैं. जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा. मुख्यमंत्री को इतनी सुरक्षा मिली हुई है. बावजूद हमला हुआ है. उनकी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. बिहार में लगातार लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे'

भाजपा विधायक ने किया बचाव: विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने दावा किया कि कानून का राज है. अपराधी चाहे जितना भी शक्तिशाली हो, कहीं भी छिप जाये, पाताल से भी खोजकर उस पर कार्रवाई होगी. जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे बताये कि जब उनकी सरकार थी तो जनसंहार होता था. आज वैसी बात नहीं है. जब तक समाज है, एक-दो घटनाएं होती रहेंगी. कल की घटना से हम मर्माहत है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.