पटना: राज्य में बिहार विधान सभा में विभिन्न पदों के लिए बहाली प्रक्रिया चल रही है और कई पदों पर परीक्षा और इंटरव्यू के बाद आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा का रिजल्ट विधानसभा के साइट पर भी उपलब्ध है.
क्रम पत्र वितरक में कुल पद 11, कार्यालय परिचारी (दरबान) में कुल पद 09, कार्यालय परिचारी में कुल पद 97, पुस्तकालय परिचारी में कुल पद 08, कार्यालय परिचारी (माली) में कुल पद 20, कार्यालय परिचारी (फर्राश) में कुल पद 06, कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) में कुल पद 10 है इस सभी पद के लिए साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेघा सूची मे अभ्यर्थियों द्वारा आवेदित पद पर मेघाक्रम से आरक्षण कोटिवार चयवित अभ्यार्थियों का परीक्षाफल अनुक्रमांकवार निम्नवत परिणाम जारी कर दिया गया है.
साइट पर चेक करें परिणाम
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बहाली की प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही है कई पदों पर पहले ही बहाली हो चुका. आज भी स्टेनोग्राफर माली रिपोर्टर सहित कई पदों के लिए अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार विधानसभा के साइट http://www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर भी अभ्यर्थी परिणाम देख सकते है.
बहाली प्रक्रिया में लाखों अभ्यर्थियों के आवेदन के कारण चर्चा भी खूब होती रही है. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी का दावा रहा है कि पूरी बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है.