ETV Bharat / city

ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं हुए? RCP का जवाब- उनमें और हममें कोई फर्क है क्या?

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:17 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पहली बार केन्द्र में मंत्री बने हैं. पहले चर्चा थी कि जेडीयू कोटे से 2 से तीन मंत्री बन सकते हैं लेकिन जेडीयू को एक ही मंत्री पद से संतुष्ट होना पड़ा. ऐसे में नीतीश के खास ललन सिंह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब आरसीपी ने दिया. पढ़ें पूरी खबर...

RCP Singh
RCP Singh

नई दिल्ली/पटना: पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार ( Union Cabinet Expansion ) में मंत्री बनने वाले कुल 43 नेताओं में 32 ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह ( RCP Singh Became Union Minister ) भी हैं. आरसीपी ने शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया से बात की और कहा कि जेडीयू ( JDU ) में सब ठीक है.

दरअसल, शपथ ग्रहण से पहले चर्चा थी कि जेडीयू कोटे से केन्द्र में दो से तीन मंत्री बन सकते हैं लेकिन अंत में सिर्फ एक ही मंत्री पद से जेडीयू को संतुष्ट होना पड़ा. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू के कद्दावर नेता और नीतीश के खास ललन सिंह ( Lalan Singh ) नाराज हो सकते हैं क्योंकि चर्चा थी कि उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद विस्तार : 32 नेता पहली बार बने हैं केंद्रीय मंत्री

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्रकरों से बात की. पत्रकारों ने जब आरसीपी से पूछा कि ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं हुए? पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि 'ललन बाबू और हममें कोई फर्क है क्या? हमलोग साथ हैं और मजबूती के साथ आगे काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Cabinet Expansion : मोदी सरकार में 15 कैबिनेट मंत्री, 28 राज्यमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

गौरतलब है कि मोदी सरकार 2.0 का आज पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. बिहार से जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और एलजेपी कोटे से पशुपति पारस ने शपथ ली. वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को इस्तीफा देना पड़ा. बताया जा रहा है कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से रिजाइन कर दिया.

नई दिल्ली/पटना: पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार ( Union Cabinet Expansion ) में मंत्री बनने वाले कुल 43 नेताओं में 32 ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह ( RCP Singh Became Union Minister ) भी हैं. आरसीपी ने शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया से बात की और कहा कि जेडीयू ( JDU ) में सब ठीक है.

दरअसल, शपथ ग्रहण से पहले चर्चा थी कि जेडीयू कोटे से केन्द्र में दो से तीन मंत्री बन सकते हैं लेकिन अंत में सिर्फ एक ही मंत्री पद से जेडीयू को संतुष्ट होना पड़ा. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू के कद्दावर नेता और नीतीश के खास ललन सिंह ( Lalan Singh ) नाराज हो सकते हैं क्योंकि चर्चा थी कि उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद विस्तार : 32 नेता पहली बार बने हैं केंद्रीय मंत्री

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्रकरों से बात की. पत्रकारों ने जब आरसीपी से पूछा कि ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं हुए? पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि 'ललन बाबू और हममें कोई फर्क है क्या? हमलोग साथ हैं और मजबूती के साथ आगे काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Cabinet Expansion : मोदी सरकार में 15 कैबिनेट मंत्री, 28 राज्यमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

गौरतलब है कि मोदी सरकार 2.0 का आज पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. बिहार से जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और एलजेपी कोटे से पशुपति पारस ने शपथ ली. वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को इस्तीफा देना पड़ा. बताया जा रहा है कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से रिजाइन कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.