ETV Bharat / city

बिहार में बाढ़ के मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री से मिले विवेक ठाकुर, नेपाल से बात कर समस्या का हल निकालने की अपील - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

विवेक ठाकुर ने कहा कि देश में बिहार उन राज्यों में आता है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. उत्तर बिहार की लगभग 5 करोड़ आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है. भारत-नेपाल के बीच कुछ मुद्दों पर दशकों से समझौता नहीं होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

््
््
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:09 AM IST

पटना: बिहार के कई हिस्से मानसून के दस्तक देते ही बाढ़ की त्रासदी (Flood in Bihar) झेलने को मजबूर हो जाते हैं. खासकर बिहार के कोसी क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका ज्यादा देखने को मिलती है. इसी समस्या को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से औपचारिक मुलाकात (MP Vivek Thakur meets External Affairs Minister S Jaishankar) की और इन्हें नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी के मुद्दे से अवगत कराया. साथ ही बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ और अन्य विषयों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा पर सुशील मोदी से उलट विवेक ठाकुर की राय, कहा- निर्धारित 10 की संख्या को बढ़ाया जाए

विवेक ठाकुर ने सबसे पहले विदेश मंत्री को अमेरिका में भारत की बात मजबूती से रखकर जो सशक्त विदेश नीति दिखाई है, उसके लिए बधाई और साधुवाद दिया. साथ ही पड़ोसी देश श्रीलंका के लिए संकट की घड़ी में भारत ने पड़ोसी धर्म निभाया है उस उत्कृष्ट विदेश नीति के लिए अभिनंदन किया. साथ ही उत्तर बिहार में दशकों से नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ की विदेश मंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा


बीजेपी नेता ने कहा कि देश में बिहार उन राज्यों में आता है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. उत्तर बिहार की लगभग 5 करोड़ आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है. भारत-नेपाल के बीच कुछ मुद्दों पर दशकों से समझौता नहीं होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि विषय की गंभीरता को समझते हुए विदेश मंत्री ने अपनी सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों का एक शिष्टमंडल नेपाल जाकर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली समस्या पर बात करेगा और लंबित मुद्दों पर समझौता कर निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बिहार में IIMC खोलने का किया आग्रह

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के कई हिस्से मानसून के दस्तक देते ही बाढ़ की त्रासदी (Flood in Bihar) झेलने को मजबूर हो जाते हैं. खासकर बिहार के कोसी क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका ज्यादा देखने को मिलती है. इसी समस्या को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से औपचारिक मुलाकात (MP Vivek Thakur meets External Affairs Minister S Jaishankar) की और इन्हें नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी के मुद्दे से अवगत कराया. साथ ही बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ और अन्य विषयों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा पर सुशील मोदी से उलट विवेक ठाकुर की राय, कहा- निर्धारित 10 की संख्या को बढ़ाया जाए

विवेक ठाकुर ने सबसे पहले विदेश मंत्री को अमेरिका में भारत की बात मजबूती से रखकर जो सशक्त विदेश नीति दिखाई है, उसके लिए बधाई और साधुवाद दिया. साथ ही पड़ोसी देश श्रीलंका के लिए संकट की घड़ी में भारत ने पड़ोसी धर्म निभाया है उस उत्कृष्ट विदेश नीति के लिए अभिनंदन किया. साथ ही उत्तर बिहार में दशकों से नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ की विदेश मंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा


बीजेपी नेता ने कहा कि देश में बिहार उन राज्यों में आता है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. उत्तर बिहार की लगभग 5 करोड़ आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है. भारत-नेपाल के बीच कुछ मुद्दों पर दशकों से समझौता नहीं होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि विषय की गंभीरता को समझते हुए विदेश मंत्री ने अपनी सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों का एक शिष्टमंडल नेपाल जाकर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली समस्या पर बात करेगा और लंबित मुद्दों पर समझौता कर निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बिहार में IIMC खोलने का किया आग्रह

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.