पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. सभी घटक दल मिलकर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
![radha mohan singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-01-bjprashtriyaupadhyakshonnda-pkg-bh10040_01102020120237_0110f_00618_248.jpg)
सभी सहयोगी साथ हैं
राधामोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. इसमें कहीं कोई संशय नहीं है.
लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर संशय बरकरार
बता दें कि एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. बुधवार को भी एनडीए नेताओं की दिल्ली में बातचीत हुई है. गुरुवार भी एक बैठक होनी है. उसमें ही तय होगा कि लोजपा एनडीए के साथ रहेगी या नहीं. हालांकि पटना पहुंच रहे बीजेपी नेताओं की यही दलील है कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है. बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
चिराग को मनाने में सफल नहीं हो पा रही बीजेपी
भले ही बीजेपी के नेता या जदयू के नेता गठबंधन को लेकर कुछ भी बयान दे रहे हो लेकिन स्थिति यह है कि अभी भी लोक जनशक्ति पार्टी को मनाने में बीजेपी के बड़े नेता भी सफल नहीं हो पाए हैं.