पटना: मुजफ्फरपुर में 7 दिसंबर की दोपहर अपराधियों की शिकार बनी छात्रा आखिरकार जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते मौत के आगोश में समा ही गई. सोमवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे राजधानी के अपोलो बर्न अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई.
आक्रोशित परिजनों ने मांगा जवाब
अग्निकांड पीड़ित छात्रा की मौत के बाद परिजनों में काफी रोष है. परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी सड़क जाम कर दिया और आगजनी की. लोगों की मांग है कि सीएम नीतीश कुमार खुद आकर परिजनों को सुरक्षा और हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने का भरोसा दिलाएं.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
परिजनों ने सड़क जाम करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सीएम नीतीश कुमार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दिलवाते हैं तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई छात्रा ने पटना में तोड़ा दम, CM को बुलाने की मांग पर अड़े परिजन