पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर हो रही कार्रवाई को लेकर बिहार के कई जिलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. रविवार को कारगिल चौक पर अनंत सिंह के समर्थन में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले समर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
अनंत सिंह के समर्थकों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उनका कहना है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी की आईओ लिपि सिंह ने पक्षपात किया है. वह जेडीयू सांसद की पुत्री हैं. सरकार अनंत सिंह को बेवजह फंसा रही है.
'अनंत सिंह को फंसा रही सरकार'
पुतला दहन कार्यक्रम के पहले गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से कारगिल चौक तक भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अंनत सिंह के समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. आशुतोष कुमार ने कहा कि अनंत सिंह को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूएपीए कानून के तहत सबसे पहले गिरफ्तार किया गया तो अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया.
'नीतीश सरकार में थे तब आतंकी नहीं थे'
आशुतोष ने कहा कि 14 साल तक जब अनंत सिंह नीतीश कुमार के साथ थे, तब तक सही थे और उनसे अलग होने के बाद वह आतंकी हो गए हैं. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की. अनंत सिंह के समर्थन में आए समर्थकों ने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर 30 तारीख तक सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती है तो, 30 तारीख को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की स्थापना दिवस के मौके पर आगामी दिनों में पूरे राज्य भर में चक्का जाम की योजना बनाई जाएगी.
बेगूसराय में भी दिखा असर
इसी क्रम में बेगूसराय के कैंटीन चौराहे पर भी भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. समर्थकों का कहना है कि लिपि सिंह लगातार अनंत सिंह को प्रताड़ित कर रहीं हैं. कल तक वह बिहार सरकार के साथ थे तो छोटे सरकार के नाम से जाने जाते थे. लेकिन, आज उनके खिलाफ चुनाव लड़े तो वह गलत हो गए. सरकार सीबीआई जांच कराए.
झूठे मुकदमे में फंसा रही नीतीश सरकार
वहीं, निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के समर्थन में नवादा के प्रजातंत्र चौक पर भी भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाऊंडेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन और सीएम के पुतले फूंके गए. मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार सत्ता लोभी है. यह हमेशा सत्ता के लोभ में यूज और थ्रो की नीति अपनाते हैं. अनंत सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.