पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रही है. प्रथम चरण के नामांकन भी गुरुवार को समाप्त हो जाएगा. शुक्रवार से द्वितीय चरण का नामांकन होने वाला है. इसी बीच भाजपा उम्मीदवारों की सूची निकलने के बाद गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उनकी मांग है कि रीगा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी को बदला जाए.
और पढ़ें- गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, कहा- संघर्ष में बीता जीवन
बता दें, कि बीजेपी की तरफ से वहां मोतीलाल प्रसाद को उम्मीदवार बनाया जा रहा है, जिसका विरोध बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर हंगामा करते नजर आए और साफ-साफ उनकी मांग है कि रीगा विधानसभा के प्रत्याशी को बदला जाए.
पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कोरोना संक्रमण काल में भी गरीबों के लिए कुछ काम नहीं किया, जबकि भाजपा के अन्य कार्यकर्ता लगातार काम करते रहे हैं. निश्चित तौर पर किसी अन्य बीजेपी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए - विश्वनाथ शाह, बीजेपी कार्यकर्ता, रीगा