ETV Bharat / city

प्रिंस राज के बॉडीगार्ड ने चिराग समर्थकों पर कंकड़बाग थाने में किया मामला दर्ज - Prince Raj Mother Hospitalized in Patna

जिस अस्पताल में सांसद प्रिंस राज की मां भर्ती हैं, वहां पर हंगामा हुआ था. अब यह मामला थाने में पहुंच गया है. कंकड़बाग थाने में प्रिंस राज के बॉडीगार्ड ने मामला दर्ज किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

prince raj
prince raj
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 9:12 AM IST

पटना: समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज (MP prince raj) के बॉडीगार्ड ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है. चिराग पासवान गुट के कुछ सदस्यों पर यह मामला दर्ज हुआ है. अस्पताल में हंगामा करने और धक्का-मुक्की करने को लेकर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज हुआ है. यह पूरा मामला मंगलवार देर रात का है. पुलिस मामले की जांच शुरू भी कर दी है.

यह भी पढ़ें - प्रिंस राज की CM से शिकायत... जिस अस्पताल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां 'चिराग पासवान के आदमी' ने किया हंगामा

आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती (Prince Raj Mother Hospitalized in Patna) हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी अस्पताल में चिराग पासवान की पार्टी के नेता ने हंगामा किया (LJPR Leader Creates Ruckus in Hospital) है. रोकने पर अंगरक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया. लिहाजा मामले की जांच होनी चाहिए.

प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम से शिकायत करते हुए लिखा. 'माननीय चिराग पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया. जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है.'

  • माननीय चिराग़ पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ़ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ़ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया। जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनो से चल रहा है। @NitishKumar

    — Prince Raj (@princerajpaswan) March 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'चिराग पासवान के आदमी' की शिकायत : वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रिंस राज ने लिखा, 'हमारे अंगरक्षक के द्वारा रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि "हम चिराग पासवान के आदमी हैं". अस्पताल के नर्स के साथ गाली-गलौज किया गया. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से इसमें जांच की मांग करता हूं. सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जाए.'

यह भी पढ़ें - चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज (MP prince raj) के बॉडीगार्ड ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है. चिराग पासवान गुट के कुछ सदस्यों पर यह मामला दर्ज हुआ है. अस्पताल में हंगामा करने और धक्का-मुक्की करने को लेकर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज हुआ है. यह पूरा मामला मंगलवार देर रात का है. पुलिस मामले की जांच शुरू भी कर दी है.

यह भी पढ़ें - प्रिंस राज की CM से शिकायत... जिस अस्पताल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां 'चिराग पासवान के आदमी' ने किया हंगामा

आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती (Prince Raj Mother Hospitalized in Patna) हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी अस्पताल में चिराग पासवान की पार्टी के नेता ने हंगामा किया (LJPR Leader Creates Ruckus in Hospital) है. रोकने पर अंगरक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया. लिहाजा मामले की जांच होनी चाहिए.

प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम से शिकायत करते हुए लिखा. 'माननीय चिराग पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया. जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है.'

  • माननीय चिराग़ पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ़ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ़ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया। जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनो से चल रहा है। @NitishKumar

    — Prince Raj (@princerajpaswan) March 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'चिराग पासवान के आदमी' की शिकायत : वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रिंस राज ने लिखा, 'हमारे अंगरक्षक के द्वारा रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि "हम चिराग पासवान के आदमी हैं". अस्पताल के नर्स के साथ गाली-गलौज किया गया. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से इसमें जांच की मांग करता हूं. सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जाए.'

यह भी पढ़ें - चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.