पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Great Festival of Folk Faith Chhath) को लेकर पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) ने घाट निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पटना जिला अधिकारी (Patna DM) लगातार घाट निरीक्षण कर घाटों को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गये हैं.
ये भी पढ़ें- ये स्वाभिमानी महिलाएं... जब थक गईं तो चंदा इकट्ठा कर खरीदी जमीन, अब गांव में ही करेंगी छठ पूजा
पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर लगातार छठ घाट निर्माण को लेकर मैराथन बैठक करने में जुटे हुए हैं. पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने घाट निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है. छठ घाटों पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने को लेकर पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुमंडल वार छठ घाटों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का दिशा-निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार : दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी
जिलाधिकारी ने बताया कि घाटों के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. पटना के शहरी क्षेत्र में तो पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा घाट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
'छठ महापर्व को लेकर प्रबंधन के मुकम्मल व्यवस्था के लिए उन्होंने कुल 21 सेक्टर बनाए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी वहां तैनात रहेंगे. पटना जिला प्रशासन खतरनाक घाटों को चिन्हित कर जल्द ही उसकी सूची आम लोगों को उपलब्ध करवा देगा.' : डॉ चंद्रशेखर, जिला अधिकारी
ये भी पढ़ें- 'छठ' को लेकर केंद्र के पाले में गेंद! सिसोदिया ने लिखी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी
पटना जिला अधिकारी ने पटना के आम लोगों और छठ व्रतियों से अपील करते हुए कहा है कि- 'फिलहाल कोरोना संक्रमण का स्तर थोड़ा कम तो जरूर हुआ है. लोग अगर सतर्क रहकर अपने घरों और कॉलोनी में इस व्रत को संपन्न करें तो बेहतर होगा.'
ये भी पढ़ें- कोरोना के लिहाज से फेस्टिवल सीजन को लेकर बिहार कितना है तैयार? जानें एक्सपर्ट की राय
ये भी पढ़ें- बोले प्रमंडलीय आयुक्त- घाटों पर छठव्रतियों को नहीं होगी परेशानी, प्रशासन कर रहा तैयारी