पटना: दिल्ली में विपक्षी दल के धरने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्ष की निगाहें कहीं और हैं और निशाना कुछ और है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम को साधने के लिए विपक्ष कश्मीर को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहता है. लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो गया और वहां के हालात अब सुधर रहे हैं. बावजूद इसके विपक्ष कश्मीर को मुद्दा बना रहा है और केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहता है.
विपक्ष एकजुटता का छलावा
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष एकजुटता का छलावा कर रहा है. वह महज पी चिदंबरम को साधने के लिए कश्मीर को मुद्दा बना रहा है. लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.
-
चिदंबरम के साथ खड़े हुए पप्पू यादव, बोले- बदले की भावना से हो रही कार्रवाईhttps://t.co/xBmFL0KFyf
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चिदंबरम के साथ खड़े हुए पप्पू यादव, बोले- बदले की भावना से हो रही कार्रवाईhttps://t.co/xBmFL0KFyf
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 22, 2019चिदंबरम के साथ खड़े हुए पप्पू यादव, बोले- बदले की भावना से हो रही कार्रवाईhttps://t.co/xBmFL0KFyf
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 22, 2019
विपक्षी दलों का आंदोलन
दरअसल, विपक्षी दल दिल्ली में एकजुट होकर जम्मू-कश्मीर के मसले पर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग नजरबंद नेताओं को छोड़ने की है. इस पर बीजेपी ने तीखा वार किया है.