ETV Bharat / city

तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई - तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) को लेकर एनडीए में दो तरह की राय दिख रही है. जीतनराम मांझी की पार्टी जहां उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए तेजस्वी पर हमले कर रही है. वहीं बीजेपी ने पूरे लालू परिवार और आरजेडी पर हमला बोला है. प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी में मारपीट की संस्कृति रही है. पहले भी कई नेता और कार्यकर्ता के साथ ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप
तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:07 PM IST

पटना: अपने ही कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप झेल रहे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में तो पहले से ही मारपीट की संस्कृति रही है. हालांकि हम महासचिव दानिश रिजवान ने तेजप्रताप के बहाने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साजिशन उन्हें बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, जोकि ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- RJD छोड़ेंगे तेजप्रताप यादव! ट्वीट कर कहा- 'पिता से मिलकर दूंगा इस्तीफा'

आरजेडी में मारपीट की संस्कृति: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी नीति और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं है. वहां कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होना आम बात है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब राष्ट्रीय जनता दल में कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना हुई हो. पहले भी सनोज यादव के साथ मारपीट की घटना हुई थी.

तेजप्रताप पर हम को आया 'प्यार': वहीं, हम के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने घर में ही तेजप्रताप के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जिस तरह बार-बार उन्हें नीचा दिखाया जाता है, वह उचित नहीं है. तेजस्वी दरअसल तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के समय जिस तरह से तेजस्वी ने पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर हटाई. इस बार अपने समर्थकों के बहाने राबड़ी देवी की तस्वीर भी हटा दी.

लालू को करना चाहिए हस्तक्षेप: दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आरजेडी अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो तेजप्रताप के साथ न्याय करें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह तानाशाही रवैया अपनाते हैं, उससे लगता है कि वो नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका ठीक तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं.

तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप: आपको बता दें कि युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटना: अपने ही कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप झेल रहे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में तो पहले से ही मारपीट की संस्कृति रही है. हालांकि हम महासचिव दानिश रिजवान ने तेजप्रताप के बहाने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साजिशन उन्हें बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, जोकि ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- RJD छोड़ेंगे तेजप्रताप यादव! ट्वीट कर कहा- 'पिता से मिलकर दूंगा इस्तीफा'

आरजेडी में मारपीट की संस्कृति: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी नीति और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं है. वहां कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होना आम बात है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब राष्ट्रीय जनता दल में कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना हुई हो. पहले भी सनोज यादव के साथ मारपीट की घटना हुई थी.

तेजप्रताप पर हम को आया 'प्यार': वहीं, हम के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने घर में ही तेजप्रताप के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जिस तरह बार-बार उन्हें नीचा दिखाया जाता है, वह उचित नहीं है. तेजस्वी दरअसल तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के समय जिस तरह से तेजस्वी ने पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर हटाई. इस बार अपने समर्थकों के बहाने राबड़ी देवी की तस्वीर भी हटा दी.

लालू को करना चाहिए हस्तक्षेप: दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आरजेडी अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो तेजप्रताप के साथ न्याय करें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह तानाशाही रवैया अपनाते हैं, उससे लगता है कि वो नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका ठीक तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं.

तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप: आपको बता दें कि युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.