पटना: दोनों हाथों में एके-47 लिए वायरल वीडियो मामले में बाढ़ पुलिस ने विवेका पहलवान के घर छापेमारी की है. साथ ही पुलिस ने विवेका पहलवान के दो गुर्गे विक्की और चंदन के घर फुलेलपुर में भी छापेमारी की. इस दौरान सभी आरोपी फरार मिले. विवेका पहलवान के घर इससे पहले भी छापेमारी की जा चुकी है.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा और पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. छापेमारी के दौरान अनुमंडल थाने के कई थानों की पुलिस के साथ-साथ गोरखा जवान भी मौजूद रहे. पुलिस टीम ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ भी की.
कुछ हफ्तों पहले वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि एके-47 बरामदगी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ वारंट जारी होने के कुछ दिनों बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फुल्लपुर गांव के विक्की सिंह और चंदन सिंह दोनों हाथों में एके-47 लिए नजर आ रहे थे. जिसके बाद सरकार की किरकिरी हुई और उनपर एफआईआर दर्ज किया गया.
पहले भी की गई थी छापेमारी
पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जुटी हुई थी. जानकारी के मुताबिक वीडियो वाले दोनों युवक विवेका पहलवान के नौकर बताए जा रहे हैं. वहीं, वायरल वीडियो अनंत सिंह के कट्टर दुश्मन विवेका पहलवान के घर का था. जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी थी. हालांकि, सभी पुलिस की चंगुल से अबतक फरार हैं.