पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण को लेकर धनरूआ के 19 पंचायतों के लिए हो रहे मतदान कार्य के दौरान मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कई बार पुलिस ने लाठी भांजी. दौड़ा-दौड़ा कर लोगों की पिटाई भी की. जिसको लेकर घंटों बवाल हुआ. जानकारी दें कि मसौढ़ी स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे मतगणना केंद्र के दौरान जीते हुए प्रत्याशियों के हौसला बढ़ाने के लिए कई बार भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग
बता दें कि पुलिस ने कई बार लाठियां भांजी. इस दौरान जीते हुए प्रत्याशी को भी पुलिस ने पीट दिया. जिसको लेकर घंटों बवाल हुआ. समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी कर दी. इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
दरअसल विजयपुरा पंचायत के बृजनंदन प्रसाद चुनाव जीतने के बाद जब बाहर आ रहे थे, उस दौरान उनके समर्थक काफी उत्साहित हो गये. ऐसे में भीड़ संभालना मुश्किल हो रहा था. वहीं पर पुलिस ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके साथ ही लोगों को पीटना शुरू कर दिया. जिसको लेकर घंटों बवाल हुआ.
मतगणना के दौरान केंद्र के अंदर और बाहर कई बार पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हजारों की संख्या में मतदान केंद्र के बाहर उमड़ रही हुजूम को नियंत्रित कर पाने में बड़ा ही मुश्किल हो रहा था. ऐसे में कई बार पुलिस वालों को अपनी लाठी इस्तेमाल करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस वालों पर कई बार लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू किया. हालांकि इस पूरे भगदड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा