पटना: पूरा देश कोरोना वायरस महामारी झेल रहा है. अब सरकार ने लॉकडाउन 3.0 की भी घोषणा कर दी है. लेकिन पटना के दुल्हिन बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. सरकार के निर्देश का पालन नहीं करने के कारण यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की खिल्ली
सबसे खतरनाक स्थिति यहां की सब्जी मंडी की है. स्थानीय लोग भी इससे भयभीत हैं. ग्रामीण राजू कुमार बताते हैं कि हमलोग यहां आने से कतराते हैं. जरूरत पड़ने पर आना ही पड़ता है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास नहीं कर रही है. मीडिया में खबर चलने के बाद एक दो दिन लोग सुधरते हैं, लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है.
दुकानदारों को डपटते हैं ग्राहक
वहीं, सब्जी विक्रेता गुडू कुमार ने बताया कि हमलोग ग्राहकों से दूरी बनाने के लिए कहते हैं तो लोग हमें ही उल्टा-सीधा बोलने लगते हैं. इसलिए हमलोग कुछ बोल नहीं पाते. सिर्फ अपने परिवार का पेट पालने के लिए हम यहां जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
पुलिस पर पैसे उगाही का आरोप
दूसरी तरफ एक सामजिक कार्यकर्ता काब गांव निवासी चुनु तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस अपने काम में पूरी तरह विफल है. सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का पालन करवाने की बजाय लोगों से पैसा वसूलने में व्यस्त रहती है. अगर पुलिस सख्त हो जाए तो स्थिति नियंत्रित की जा सकती है.