पटना: राजधानी पटना में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Four Criminals in Patna) है. खगौल पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चारों अपराधी रेल नीर के सामने निर्माणाधीन मकान में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधी में अनिरुद्ध कुमार, रिशु कुमार सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ राजा और निखिल कुमार और निखिल यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के फरमान से शिक्षक परेशान, कहा- आदेश है तो मानना ही पड़ेगा, लेकिन...
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 3 मोबाइल एक होंडा एक्टिवा स्कूटी एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी भी लूट का है साथ ही मोबाइल भी जगत नारायण कॉलेज रोड के पुलिया टोला निवासी कृष्णा गोपाल से लूटा गया था. इनकी गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के सहित उनकी टीम मौजूद थी. इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि यह चारों पहले से भी अपराधिक घटनाओं में वांछित है.
'पुलिस को सूचना मिली थी कि फिर से अपराध की योजना बना रहे थे जिसके बाद छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हथियार और लूटी हुई स्कूटी भी बरामद की गई है.' - सैयद इमरान मसूद, एएसपी दानापुर
ये भी पढ़ें- जमुई में हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी के लिए पोकलेन चालक को पीटा, जमकर की तोड़फोड़
ये भी पढ़ें- पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP