ETV Bharat / city

गरीबों का अकाउंट खुलवाकर करता था साइबर फ्रॉड.. 35 ATM कार्ड के साथ अपराधी गिरफ्तार - etv news

पटना में साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Cyber Criminal in Patna) है. पुलिस ने इनके पास से कुल 35 एटीएम और आधा दर्जन से अधिक पासबुक के साथ-साथ 1 लाख रुपए और एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वो साइबर ठगी गिरोह का सदस्य है.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 4:19 PM IST

पटना: राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड की घटनाओं (Cyber Fraud Incident in Patna) पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस मुख्यालय ने हाल के दिनों में आर्थिक अपराध इकाई के साथ बैठक की है. ऐसे मामलों पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय मोड़ पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास खड़े एक युवक को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करवाकर ऐसे उड़ाए 9.5 लाख रुपये

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के पास से कुल 35 एटीएम और आधा दर्जन से अधिक पासबुक के साथ-साथ 1 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, आए दिन की तरह पत्रकार नगर थाने की पुलिस बैंक गश्त में थी. इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय मोड़ के दक्षिणी गोलंबर पर स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास खड़ा एक युवक पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख भागने लगा. पुलिस ने जब खदेड़ कर युवक को दबोचा तो युवक के पॉकेट से 2 एटीएम कार्ड और युवक के पीठ पर टंगे ब्लू रंग के बैग से कुल 31 एटीएम कार्ड, कई पासबुक और 1 लाख रु बरामद हुआ.

पुलिस ने बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक के बाबत जब सख्ती से गिरफ्त में आए युवक कुंदन से पूछताछ शुरू की तो कुंदन ने पुलिस को बताया कि वह साइबर ठगी गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह के सरगना चंदन के इशारे पर वह एटीएम से पैसे निकालने आया था. पुलिस ने कुंदन के नालंदा स्थित घर पर छापेमारी कर उसके द्वारा किए गए साइबर फ्रॉड के जरिए अर्जित किए गए रुपए की खोजबीन की. पुलिस को कुंदन के घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के सरगना चंदन की खोजबीन में जुटी हुई है.

ईटीवी भारत gfx
ईटीवी भारत gfx

पुलिस गिरफ्त में आए साइबर फ्रॉड कुंदन ने पुलिस को जानकारी दी कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है, जो गरीब व्यक्तियों को झांसे में लेकर उनके खाते खुलवाता है. उन्हीं गरीब लोगों के खाते पर साइबर फ्रॉड के जरिए किए गए पैसे को मंगवाता है. उसके बाद इसी गिरोह का दूसरा सदस्य एटीएम के जरिए उस पैसे को पटना के विभिन्न एटीएम से निकाल कर वह अपने सरगना तक पहुंचाने का काम करते हैं.

इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार नवादा का है. गिरफ्तार कुंदन नालंदा का रहने वाला बताया जा रहा है जो फिलहाल पटना में ही किराए के मकान में रहकर इस साइबर फ्रॉड की घटना को लगातार अंजाम दे रहा था. कुंदन ने बताया है कि साइबर फ्रॉड के जरिए कमाए गए पैसे से इसके गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहन, जमीन, मकान और अन्य प्रकार की संपत्ति खरीदने का कार्य करते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने इन साइबर ठगों की अर्जित संपत्ति की विधिवत जांच करवाने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की है.

ईटीवी भारत gfx
ईटीवी भारत gfx

ये भी पढ़ें- सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे हैं फ्रॉड, एक गलती से आपका बैंक खाता हो सकता है खाली

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो हो जाइये सावधान! फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड की घटनाओं (Cyber Fraud Incident in Patna) पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस मुख्यालय ने हाल के दिनों में आर्थिक अपराध इकाई के साथ बैठक की है. ऐसे मामलों पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय मोड़ पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास खड़े एक युवक को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करवाकर ऐसे उड़ाए 9.5 लाख रुपये

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के पास से कुल 35 एटीएम और आधा दर्जन से अधिक पासबुक के साथ-साथ 1 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, आए दिन की तरह पत्रकार नगर थाने की पुलिस बैंक गश्त में थी. इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय मोड़ के दक्षिणी गोलंबर पर स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास खड़ा एक युवक पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख भागने लगा. पुलिस ने जब खदेड़ कर युवक को दबोचा तो युवक के पॉकेट से 2 एटीएम कार्ड और युवक के पीठ पर टंगे ब्लू रंग के बैग से कुल 31 एटीएम कार्ड, कई पासबुक और 1 लाख रु बरामद हुआ.

पुलिस ने बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक के बाबत जब सख्ती से गिरफ्त में आए युवक कुंदन से पूछताछ शुरू की तो कुंदन ने पुलिस को बताया कि वह साइबर ठगी गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह के सरगना चंदन के इशारे पर वह एटीएम से पैसे निकालने आया था. पुलिस ने कुंदन के नालंदा स्थित घर पर छापेमारी कर उसके द्वारा किए गए साइबर फ्रॉड के जरिए अर्जित किए गए रुपए की खोजबीन की. पुलिस को कुंदन के घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के सरगना चंदन की खोजबीन में जुटी हुई है.

ईटीवी भारत gfx
ईटीवी भारत gfx

पुलिस गिरफ्त में आए साइबर फ्रॉड कुंदन ने पुलिस को जानकारी दी कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है, जो गरीब व्यक्तियों को झांसे में लेकर उनके खाते खुलवाता है. उन्हीं गरीब लोगों के खाते पर साइबर फ्रॉड के जरिए किए गए पैसे को मंगवाता है. उसके बाद इसी गिरोह का दूसरा सदस्य एटीएम के जरिए उस पैसे को पटना के विभिन्न एटीएम से निकाल कर वह अपने सरगना तक पहुंचाने का काम करते हैं.

इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार नवादा का है. गिरफ्तार कुंदन नालंदा का रहने वाला बताया जा रहा है जो फिलहाल पटना में ही किराए के मकान में रहकर इस साइबर फ्रॉड की घटना को लगातार अंजाम दे रहा था. कुंदन ने बताया है कि साइबर फ्रॉड के जरिए कमाए गए पैसे से इसके गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहन, जमीन, मकान और अन्य प्रकार की संपत्ति खरीदने का कार्य करते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने इन साइबर ठगों की अर्जित संपत्ति की विधिवत जांच करवाने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की है.

ईटीवी भारत gfx
ईटीवी भारत gfx

ये भी पढ़ें- सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे हैं फ्रॉड, एक गलती से आपका बैंक खाता हो सकता है खाली

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो हो जाइये सावधान! फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.