पटना: बिहार में इन दिनों हत्या (Murder) के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा डेड बॉडी का विरोधी के घर के सामने ही अंतिम संस्कार कर देना एक ट्रेंड सा बन गया है. इस ट्रेंड के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) काफी चिंतित और सतर्क हो गया है. सभी जिले के एसपी (SP) और एसएसपी (SSP) को अलर्ट किया गया है कि किसी भी आपराधिक वारदात (Criminal Offense) के बाद अलर्ट रहा जाए, ताकि आपसी विवाद या दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो सके.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बढ़ा है अपराध का ग्राफ, मुख्यालय की सफाई- अंकुश के लिए उठा रहे हैं हरसंभव कदम
पुलिस मुख्यालय ने हाल के दिनों में हुई दोनों वारदात को लेकर कहा कि अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस इन दोनों स्थानों पर कैंप कर रही है, ताकि स्थिति तनावपूर्ण ना हो सके. दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
''आम जनता से भी अपील की जा रही है कि किसी के बहकावे में या भावेश में आकर इस तरह की घटना को अंजाम ना दें. इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. पुलिस के जांच और अनुसंधान पर भरोसा रखें. अभियुक्त को त्वरित कार्रवाई कर सजा दिलवाई जाएगी.''- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय पटना
ये भी पढ़ें- West Champaran: जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या, गांव में कैम्प कर रही पुलिस नहीं बचा सकी जान
बता दें कि पश्चिम चंपारण के बेतिया में जमीन विवाद में घायल बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के घर के सामने ही डेड बॉडी का दाह संस्कार कर दिया. दरअसल, जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों के घर के सामने ही शव का अंतिम संस्कार किया गया, हालांकि इस दौरान भी मौके पर पुलिस मौजूद रही थी.
वहीं, कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के रामपुर शहर इलाके में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को बुरी तरीके से पिटाई के बाद गुप्तांग काट दिए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सीधे प्रेमिका के घर ले जाकर पुलिस की मौजूदगी में उनके दरवाजे पर अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसके बाद इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस तरह के बढ़ रहे ट्रेंड को बिहार पुलिस को रोकने की जरूरत है, ताकि आपसी विवाद या दंगे की स्थिति उत्पन्न ना हो सके.
ये भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार