पटना: सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग में असम को भारत से अलग करने का विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया. उस पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है. शरजील को राजनीतिक संरक्षण देने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी अरुण कुमार का नाम सामने आ रहा है. साथ ही कई राजनेताओं के साथ शरजील और उसके छोटे भाई मुजम्मिल इमाम की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
सीएम नीतीश और शिक्षा मंत्री के साथ तस्वीर हो रही वायरल
अरुण जहानाबाद से जेडीयू की टिकट पर 1999-2004 की लोकसभा में सांसद रह चुके हैं. शरजील इमाम के कंधे पर अरुण कुमार का हाथ रखे एक फोटो सामने आने के बाद मामला गरमा गया है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और सीएम नीतीश के साथ भी शरजील और मुजम्मिल इमाम तस्वीर वायरल हो रही है.
शरजील की कई नेताओं के साथ तस्वीर
मामला सामने आने के बाद बिहार की सियासत में भी तूफान आने की आशंका है. लोग सोशल मीडिया के जरिए शरजील और उसके भाई मुजम्मिल की कई नेताओं के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में है और बीजेपी ने शरजील इमाम पर अपनी राजनीति तेज कर दी है.
जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं शरजील के पिता
शरजील के पिता साल 2005 में जेडीयू की टिकट पर जहानाबाद सदर से चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसको आगे बढ़ाने में अरुण कुमार की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. पिता अकबर इमाम की मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शरजील इमाम के कंधे पर आ गई थी और इसी दौरान शरजील इमाम को अरुण कुमार का साथ मिल गयाशरजील इमाम जहानाबाद के मुस्लिम बहुल काको गांव का रहने वाला है. अल्पसंख्यक वोटरों का साथ पाने के लिए अरुण कुमार शरजील इमाम के पिता अकबर इमाम को आगे बढ़ाते रहे थे और उन्हें राजनीतिक संरक्षण देते थे.
काको थाना क्षेत्र से हुई शरजील इमाम की गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस लगातार शरजील की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. रविवार को बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. मंगलवार को पुलिस ने सुबह शरजील के भाई मुजम्मिल इमाम और दोस्त को हिरासत में लिया था. इसके बाद दोपहर को काको थाना से शरजील इमाम की गिरफ्तारी हुई