नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी में लगी आग पर सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दुख और नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग बिहार और पूर्वांचल के थे. दरभंगा, मधुबनी और सासाराम के कई लोगों की इस हादसे में मौत हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने मुझे भेजा है. हम घटना की पूरी निगरानी कर रहे हैं. मंत्री ने दिल्ली सरकार और राज्य के बिजली विभाग की लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया.
दिल्ली अग्निकांड LIVE UPDATE
- समस्तीपुर के मोहम्मद महबूब की मौत, उम्र 13 साल.
- सुपौल का रहने वाला अरशद इस अग्निकांड में जल गया है, लेडी हार्डिंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
- मधुबनी जिले के बेल्हि के साकिर मोहम्मद का कोई पता नहीं चल सका है.
- मुजफ्फरपुर के उपरौली गांव के निवासी बबलू की मौत.
बड़ी लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक हादसा- संजय झा
मंत्री ने कहा कि ये हादसा आज नहीं तो कल होना ही था. हादसे की जगह पर चारों तरफ नंगे तार बिखरे पड़े हैं. इतनी बड़ी लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है. अगर कोई भी अंदर जा कर देखेगा तो उन्हें हालात का अंदाजा हो जाएगा. ज्यादातार लोगों की मौत दम घुटने और कुछ लोगों की जलने से मौत हुई है.संजय झा ने कहा कि मरने वालों मे ज्यादातार लोग बिहार के हैं. बिहार सरकार पूरे मामले की निगरानी कर रही है. मृतकों को मुआवजा राशि दी जाएगी. साथ ही शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी होगी, यह इंतजाम बिहार सरकार करेगी.
-
दिल्ली में हुए हादसे की खबर सुन मर्माहत हूं।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ।
">दिल्ली में हुए हादसे की खबर सुन मर्माहत हूं।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) December 8, 2019
मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ।दिल्ली में हुए हादसे की खबर सुन मर्माहत हूं।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) December 8, 2019
मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ।
संजय झा ने किया ट्वीट
इससे पहले मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर भी दुख जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा-'दिल्ली में हुए हादसे की खबर सुन मर्माहत हूं. मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'
मामले में जांच के आदेश
वहीं पुलिस ने बताया कि कारखाने के मालिक के खिलाफ आवासीय क्षेत्र से बैग बनाने के कारखाने के संचालन और सुरक्षा मापदंडों का पालन न करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अनाज मंडी क्षेत्र में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दिए गए है.सात दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है.
पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये
बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में लगी इस आग की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
दोषियों को कड़ी सजा-अरविंद केजरीवाल
मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे. साथ ही उन्होंने मृतकों को 10 लाख और घायलों को एक लाख के मुआवजे का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत बड़ा हादसा है. अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
मृतकों को मुआवजा और घायलों को आर्थिक सहायता-मनोज तिवारी
अनाज मंडी में लगी आग पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा. मृतको के परिजनों को पार्टी की तरफ से 5-5 लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
रविवार सुबह तड़के लगी आग में 43 लोगों की मौत
बता दें कि रविवार सुबह तड़के ही दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग ने दी है. घटना में मारे गए लोग मजदूर हैं, जो कारखाने में रविवार सुबह 4.30-5 बजे के आस पास लगी आग के दौरान सो रहे थे.
अब तक 60 से अधिक लोगों का हुआ रेस्क्यू
घटना के बाद अब तक 60 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है. घायलों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हॉर्डिग हॉस्पिटल में ले जाया गया है. एलएनजेपी अस्पताल में 34 और लेडी हॉर्डिंग अस्पताल में नौ लोगों के मौत की सूचना मिली है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना
अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह करीब 5.22 पर मिली, जिसके बाद 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकता है.