पटना: ईद के 2 महीने 10 दिन आने वाला पर्व बकरीद पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में हजारों मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की और गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. नमाज अदा करने वाले भाइयों ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी.
पटना से कश्मीर को संदेश
लोगों ने कहा कि आज बकरीद की नमाज में अदा की गई है. कुछ दिन बाद ही स्वतंत्रता दिवस है. पूरे देश की जनता और खासकर करके जम्मू कश्मीर के अवाम से भी अनुरोध है कि वह इस बार जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं. घाटी में लोग गर्व के साथ भारतीय झंडा लहराए.
अधिकारी भी रहे मौजूद
मोतिहारी में भी ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द के साथ अदा की गयी. इस दौरान हर इबादतगाह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कुर्बानी का पर्व माने जाने वाले बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए सदर डीएसपी ने लोगों से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, सदर डीएसपी एमएम माझी समेत कई अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे.
आपसी भाईचारे का दिखा नजारा
बेगूसराय में बकरीद के मौके पर सोमवार को हजारों मुस्लिम धर्माबलम्बियों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी. कई जगहों पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे पर बधाई देते नजर आए. स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक नमाज के मौके पर प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग भी मौजूद रहे.
कैमूर एसपी ने भी अदा की नमाज
कैमूर में भी बकरीद का पर्व शांति के साथ मनाया गया. एसपी दिलनवाज अहमद ने भी जिला मुख्यालय भभुआ स्थित जगजीवन स्टेडियम में ईद की नमाज अदा की और कहा कि कैमूर पूरे बिहार में शांति और सौंहार्द के लिए जाना जाया जाता हैं. उन्होंने कहा कि खुदा से बस यही दुआ हैं कि जिले में शांति और भाईचारा बना रहे. उन्होंने बताया कि जिले के लोगों की बेहतरी के लिए मन्नत मांगी है.
लोगों ने मांगी अमन चैन की दुआ
किशनगंज में भी धूमधाम से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. इस्लाम में बकरीद को बलिदान का त्योहार माना गया है. बकरीद का पर्व रमजान के लगभग 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. इस दौरान कुछ नमाजी फकीरों और मजलुमों को अनाज और रुपये दान करते देखे गए. पर्व में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. स्थानीय सांसद ने जनता को बकरीद की बधाई दी
सिविल ड्रेस में अधिकारी
वहीं बक्सर में बकरीद से एक दिन पहले जिला के मुरार थाना में हुई हत्या की घटना को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकस है. सुबह से ही शहर की सड़कों पर कई अधिकारी सिविल ड्रेस में घूमते नजर आए. सड़कों पर उतरे सीओ ने बताया कि बड़ी मस्जिद से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में बकरीद की नमाज पूरी कर ली गयी है. त्योहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है.
पैगम्बर ने दी बेटे की कुर्बानी
बता दें कि इस्लाम में बकरीद बलिदान का त्योहार है. ऐसी मान्यता है कि अल्लाह ने अपने पैगम्बर हजरत इब्राहिम के सपने में आकर अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी देने का आदेश दिया था. हजरत इब्राहीम अल्लाह के हुक्म पर अपने सबसे प्यारे बेटे की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए. तबसे बकरीद कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाया जाता है.