पटना/दरभंगा/ समस्तीपुर:होली का त्योहार नजदीक आते ही जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी के अग्रसेन भवन स्थित दादी जी मंदिर में बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
अग्रवाल महिला सम्मेलन ने किया आयोजन
इस मौके पर अग्रवाल महिला सम्मेलन की सैकड़ो महिलाओं ने एक दूसरे के गालों पर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही होली गीत पर जमकर ठुमके लगाए. वह इस मौके पर महिलाओं द्वारा स्टॉल्स भी लगाए गए थे और इसके साथ ही कई तरह के गेम भी आयोजित किये गये थे.
होली एक दूसरे से मिलकर प्यार बांटने का त्योहार
इस समारोह में पहुंची महिलाओं ने बताया कि महिला सम्मेलन की ओर से यह बहुत ही अच्छा आयोजन किया गया है. इसी बहाने अपनों से मिलने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि होली एक दूसरे से मिलकर प्यार बांटने का ही त्योहार है.
मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने भी आयोजित किया कार्यक्रम
वहीं दरभंगा में भी प्रसिद्ध मैथिली लोक गायिका जूली झा ने भी खूब रंग जमाया. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से दिग्घी में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में उन्होंने अपने गीतों से समां बांधा.
कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति
जूली के गीतों 'नीक लागे पुरुख दरभंगिया', 'छोड़ू नय सइयां भोर भ गेलय' और माधव झा के साथ गाये गीत 'अहां चांद छी हमर' पर लोग खूब झूमे. उनके होली स्पेशल जोगीरा पर वहां मौजूद दर्शक नाचने-झूमने लगे. इस कार्यक्रम में माधव झा, रचना झा और प्रतिभा समेत कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
होली गुलाल के साथ खेलें
जूली झा ने कहा कि दरभंगा में आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. खासकर होली पर जोगीरा की प्रस्तुति करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामना देते हुए अपील की कि होली गुलाल के साथ खेलें. पानी का दुरुपयोग न करें.
साथियों की रिहाई से बढ़ी खुशी
वहीं, एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि आंदोलन के दौरान उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया था. वे 14 दिनों बाद रिहा होकर आये हैं. इसकी खुशी में ये होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है. साथियों की रिहाई से उनकी खुशी कई गुणा बढ़ गयी है.
समस्तीपुर में भी आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
समस्तीपुर स्थित खानपुर प्रखंड के भोरे जय राम पंचायत के हाई स्कूल प्रांगण में भी आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में पंचायत से लेकर आसपास के सभी लोगों ने भाग लिया.