पटना : बिहार में कोरोना की लहर के दौरान राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल ( Corona Infection In Bihar ) रहा है. हाल के दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमित केस पटना में ही मिल ( Corona cases increasing In Patna ) रहे हैं. ऐसे में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने को लेकर बिहार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में पटना एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon ) ने कई एहतियातन कदम उठाये हैं.
ये भी पढ़ें : पटना में अब शराबियों की खैर नहीं, गली-गली में घूमेगी पुलिस की खास ALTF
दरअसल, पटना पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए थानों में आने वाले आवेदनों के लिए अलग से आवेदन पेटी का निर्माण करवा लिया गया है. साथ ही दूसरी ओर पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद पटना के सड़कों पर थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मी एहतियातन मास्क पहनकर ही सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनते भी नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पटना में आ गई तीसरी लहर... 24 घंटे में 70 बच्चे कोरोना संक्रमित
पटना एसएसपी ने बताया कि, हाल के दिनों में छुट्टी पर गए पटना पुलिस के जो जवान छुट्टी से वापस आ रहे हैं, उनका लगातार एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा और टेस्ट में पॉजिटिव आने पर संक्रमित पुलिस के जवान या फिर अधिकारी को रहने के लिए एक बैरक को भी चिन्हित किया गया है, जहां संक्रमित जवानों को या फिर पुलिस अधिकारियों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल पूर्व की तरह सभी थानों में आने वाले आवेदनों के लिए अलग से आवेदन बॉक्स बनवाए गए हैं. पटना पुलिस के जवानों और अधिकारियों को मुकम्मल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं
बिहार की राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में अकेले पटना में 1956 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कोविड टेस्ट की जा रही है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय ये है कि बड़ी संख्या में बच्चे भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. पटना में शनिवार को मिले कुल 1956 मामलों में 70 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 17 साल से कम है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- 11 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने झूठ बोला था, स्वास्थ्यकर्मी निर्दोष
बता दें कि शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3048 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8489 पर पहुंच गई थी. लेकिन बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा बढ़कर 12311 पर पहुंच गया है जो शुक्रवार के मुताबिक 3862 अधिक है. सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू की है. वहीं प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है. सख्ती के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. पार्क, जिम, स्वीमिंग पुल, सिनेमाघर सहित अन्य सेवाओं पर पर सख्ती है. बावजूद संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP