ETV Bharat / city

पटना: फ्लॉवर मिल के मुंशी से लूटपाट और चालक को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार - छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी

बख्तियापुर में एनएच-31 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच लुटेरों ने फ्लावर मिल के मुंशी जितेंद्र कुमार से 32 हजार रुपये लूट लिए थे और इसका विरोध करने पर कार चालक तुरंत लाल दास को गर्दन के पास गोली मार दी थी.

बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:40 AM IST

पटना: राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फ्लॉवर मिल के मुंशी से लूटपाट और चालक को गोली मारने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बांकी लुटेरों की तलाश में जुटी है.

Ips kantesh mishra
एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

पुलिस पर की फायरिंग
एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बख्तियारपुर के बाईपास रोड पर फ्लॉवर मिल के मुंशी से 32 हजार की लूट को अंजाम दिया था. विरोध करने पर लुटेरों ने मुंशी के चालक को गोली मार दी थी. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थीं. अपराधियों के ठिकाने की जानकारी होने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए नालंदा और बख्तियारपुर के दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से एक बाइक, दो देसी कट्टे, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और मुंशी से लूटे गए रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

व्यापारी से की थी लूट
बख्तियापुर में एनएच-31 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच लुटेरों ने फ्लॉवर मिल के मुंशी जितेंद्र कुमार से 32 हजार रुपये लूट लिए थे. लूट का विरोध करने पर कार चालक तुरंत लाल दास को गर्दन के पास गोली मारकर कार भी लूट ली थी. जिसके बाद लुटेरे कार को होटल ममता के पास छोड़कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को पीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर है.

पटना: राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फ्लॉवर मिल के मुंशी से लूटपाट और चालक को गोली मारने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बांकी लुटेरों की तलाश में जुटी है.

Ips kantesh mishra
एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

पुलिस पर की फायरिंग
एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बख्तियारपुर के बाईपास रोड पर फ्लॉवर मिल के मुंशी से 32 हजार की लूट को अंजाम दिया था. विरोध करने पर लुटेरों ने मुंशी के चालक को गोली मार दी थी. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थीं. अपराधियों के ठिकाने की जानकारी होने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए नालंदा और बख्तियारपुर के दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से एक बाइक, दो देसी कट्टे, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और मुंशी से लूटे गए रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

व्यापारी से की थी लूट
बख्तियापुर में एनएच-31 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच लुटेरों ने फ्लॉवर मिल के मुंशी जितेंद्र कुमार से 32 हजार रुपये लूट लिए थे. लूट का विरोध करने पर कार चालक तुरंत लाल दास को गर्दन के पास गोली मारकर कार भी लूट ली थी. जिसके बाद लुटेरे कार को होटल ममता के पास छोड़कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को पीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर है.

Intro:Body:फ्लॉवर मिल के मुंशी से हुई लूटपाट और गोली मारने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे के आसपास पटना के एक कांटा व्यवसाय से लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि महज 4 घंटे के भीतर बख्तियारपुर अथमलगोला और सालिमपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नालंदा जिला के एक अपराधी और एक बख्तियारपुर के अपराधी को दो देसी कट्टा एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ लूटे गए रुपए भी बरामद कर लेने की सफलता हाथ लगी है इस दौरान पुलिस ने तीन और अन्य फरार अपराधी की भी पहचान करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ग्रामीण एसपी ने बताया कि लूटपाट की घटना के बाद तुरंत टीम गठित की गई और जब अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की तो अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी इसके बावजूद भी पुलिस ने अपनी दबिश दिखाते हुए अपराधी को धर दबोचा और उसके पास से व्यवसाई के वाहन और लूटपाट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है साथ ही इस अभियान में हिस्सा लेने वाले पुलिस पदाधिकारी को भी सम्मानित किए जाने की बात कही जा रही हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.