पटनाः राजधानी पटना में हत्या की योजना बना रहे 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से 6 हथियार, 25 जिंदा कारतूस, दो चार पहिया वाहन और एक मोटर साइकिल भी बरामद (Patna Police Arrested Many Peoples In Murder Planning ) किया गया है. इनमें कई लोग हथियार और जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. इनमें से कई लोग बड़े भू-माफिया के लिए भी काम किया करते थे और हाल के दिनों में राजीव नगर थाना क्षेत्र में हुई कई गोलीबारी की घटना में शामिल था. इनके मोबाइल से कई तरह के सबूत मिले हैं.
पढ़ें- VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात
"पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान 6 हथियार और कई कारतूस भी बरामद किया गया है. ये लोग हत्या की योजना बना रहे थे. सभी एक खास जाति से हैं और कुछ का किसी खास हॉस्टल से संबंध है. इनमें कई का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें कई लोग जमीन कब्जा सहित के लिए काम करते रहे हैं. इन लोगों के मोबाइल से कई तरह गलत काम के सबूत मिले हैं." अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी सेंट्रल पटना
क्या है मामलाः करीब 1 महीने पहले अमृतांशु वत्स नाम के युवक के साथ पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. अमृतांशु को पीटने वाले तीनों आरोपी युवक सैदपुर हॉस्टल पटना (Saidpur Hostel Patna) के बताए गए हैं और इन तीनों युवकों की हत्या की साजिश पिछले 1 महीने से अमृतांशु अपने नौ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रच रहा था. इसके लिए अमृतांशु ने पिछले 1 महीने में हथियारों की खरीद भी कर ली थी. जल्द ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला था.
25 जिंदा कारतूस भी बरामदः हत्या की योजना की भनक लगते ही पटना पुलिस की टीम ने अमृतांशु सहित अन्य नौ युवकों को इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों के पास से कुल 6 पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक नकली पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, दो चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में कई लोग राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े भू माफिया के लिए भी काम किया करते थे और हाल के दिनों में राजीव नगर थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी में इन युवकों का भी हाथ रहा है.
मारपीट करने वालों की हत्या की थी तैयारीः पटना सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल (Patna City SP Central Ambrish Rahul) बताते हैं कि 1 महीने पहले अमृतांशु को पटना के सैदपुर हॉस्टल के तीन युवकों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र में भेज दिया था और इन तीनों युवकों की हत्या करने की योजना अमृतांशु ने बनाई. इसके लिए अमृतांशु ने अपने अन्य सहयोगियों के सहयोग से अग्नियास्त्र को भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. पूरे मामले की जानकारी पटना एसएससी मानव जीत सिंह ढिल्लो को मिल गई.
एसएसपी ने बनाया था विशेष टीमः पटना एसएसपी ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस पूरे मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया. तकनीकी अनुसंधान के दौरान यह जानकारी मिली थी अमृतांशु के बुलाने पर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में इस गिरोह के 9 अपराधी इकट्ठा हुए है.
अमृतांशु वत्स के मोबाइल में मिला भड़काऊ पोस्टः जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी लोगों को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट के अवलोकन से यह जानकारी मिली है कि अमृतांशु वत्स द्वारा विशेष जाति समूह का उपद्रवी ग्रुप का गठन किया गया था जिसका उपयोग जाति विशेष के लिए उपद्रव फैलाने के लिए भी किया जा रहा था.
पढ़ें- बांका : लूट में असफल नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली