पटना: नए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna New SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पदभार ग्रहण करते ही पटना जिले के अपराधियों को कड़ी चेतावनी (Patna SSP Stern Warning to Criminals) दी है. एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना बिहार की राजधानी है यहां जॉब करना चैलिंजिग है. पटना ज्वाइन करने के बाद उनकी प्राथमिकता सबसे पहले अपराध नियंत्रण की होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? थोड़ी देर बाद CM नीतीश की CMG के साथ बड़ी बैठक
गौरतलब है कि पटना एसएसपी के रूप में उपेंद्र कुमार शर्मा ने करीब 2 सालों तक अपना कार्यभार संभाला और रविवार की शाम मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना एसएसपी के रूप में रविवार की शाम को ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया था. मंगलवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पटना जिले में अपराध नियंत्रण करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. जिले में कहीं अपराध होता है तो जल्द से जल्द आपराधिक घटनाओं को जांच कर सुलझाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
'पटना जिले में विधि व्यवस्था और यातायात को नियंत्रित कर आमजनों की हो रही समस्याओं का निदान और फोर्स प्रबंधन के साथ-साथ, उद्योगपतियों, व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
ये भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान निकाय चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, लोजपा के विशेष सूत्रों ने दी जानकारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP