ETV Bharat / city

ईद को लेकर पटना के बाजार गुलजार, खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह - etv bharat

कोरोना महामारी के दो साल बाद इस बार ईद को लेकर लोगों में जोश व उमंग छाई हुई है. खरीदारों की भीड़ के चलते पटना में ईद पर बाजार गुलजार (Patna market buzzes for Eid) नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी के बावजूद महिलाओं और पुरुषों में खरीदारी को लेकर जोश देखा जा रहा है. पढ़ें ये रिपोर्ट..

ईद को लेकर पटना के बाजार गुलजार
ईद को लेकर पटना के बाजार गुलजार
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:11 PM IST

पटना: ईद को लेकर राजधानी पटना में इस बार कपड़ों के बाजार में काफी रौनक (Patna markets shine on Eid) नजर आ रही है. दो सालों के बाद कोरोना से सुरक्षित माहौल के बीच इस बार ईद मनाई जा रही है. ऐसे में परिवार के मुखिया अपने परिवार के सदस्यों को ईदी देने के लिए नए कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. आलम यह है कि इस बार ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पठान सूट बाजार में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. इसके अलावा चिकन कढ़ाई के सूट और कुर्ता भी काफी डिमांड में हैं. महिलाओं में भी अरेबिक परिधान वाले और डिजाइनर कढ़ाई वाले कपड़े काफी डिमांड में हैं. कपड़ा दुकानदार भी इस बार की दुकानदारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

''इस बार एक खुशनुमा माहौल में ईद मनाया जा रहा है और कोरोना का साया इस बार ईद पर नहीं है. कोरोना इस बार नियंत्रण में है ऐसे में 2 वर्षों बाद ईद के समय घर से बाहर निकलने का मौका मिला है और इस बार वह ईद को लेकर के कपड़े की खरीदारी करने पहुंचे हुए हैं. वह डिजाइनर कुर्ता और पठान सूट ढूंढ रहे हैं जहां उन्हें बाजार में पठान सूट आउट ऑफ स्टॉक बताया जा रहा है.''- तहसीन हुसैन, स्थानीय

''इस बार कोरोना नियंत्रण में है और ऐसे में ईद को लेकर के कपड़े की खरीदारी करने निकले हुए हैं. सब चीज की महंगाई बढ़ी है ऐसे में थोड़ी महंगाई कपड़ों पर भी है, लेकिन खरीदारी पर इसका कोई अधिक असर नहीं है. कपड़ा खरीदना ही है तो थोड़ी बहुत महंगाई से कोई अधिक फर्क नहीं पड़ता. मैंने अपने परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े की खरीदारी की है और इस बार अल्लाह से दुआ करते हैं कि प्रदेश में प्रेम और भाईचारा बना रहे और सभी लोग सभी पर्व त्योहार चाहे ईद हो या दिवाली हो धूमधाम से प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं.''- फैज अहमद, स्थानीय

ईद की खरीदारी को लेकर उत्साह: अपनी 6 साल के बच्ची के लिए कपड़े की खरीदारी कर रही फरहा ने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची के लिए लखनवी चिकन कढ़ाई की सूट खरीदा है. यही इन दिनों ट्रेंड में है. इस बार ईद को लेकर माहौल काफी खुशनुमा (Excitement about Eid shopping) है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. वह अल्लाह से दुआ करती हैं कि प्रदेश खुशहाल बना रहे और अमन चैन शांति कायम रहे.


ईद पर पटना के बाजारों में रौनक: दुकानदार नासीद अख्तर ने बताया कि इस बार बाजार में काफी उत्साह रहा है. पिछला 2 साल लॉकडाउन के वजह से काफी प्रभावित रहा लेकिन इस बार लोगों को खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलने का मौका मिला है तो जमकर खरीदारी कर रहे हैं. महंगाई का मार्केट पर थोड़ा असर है लेकिन खरीदारी भी खूब हो रही है. कुर्ता और सूट में इस बार काफी नए डिजाइन आए हैं और नए डिजाइन का रिस्पांस भी लोगों में काफी अच्छा मिला.

''महिलाओं में जहां कढ़ाई वाले सूट कपड़े और लखनवी चिकन कढ़ाई के सूट अधिक डिमांड में रहे वही अरेबिक परिधान भी खूब बिके. पुरुषों की बात करें तो डिजाइनर और प्रिंटेड कुर्ता खूब बिक रहे हैं लेकिन सुल्तान कुर्ता अधिक डिमांड में है. इसमें भी इस बार ब्लैक पठानी सूट का काफी डिमांड रहा और ब्लैक पठानी सूट स्टॉक से आउट हो गया है. इसके अलावा ब्लैक कुर्ता भी स्टॉक में उपलब्ध नहीं है.''- नाइस अख्तर, दुकानदार

दुकानदार नासीद अख्तर ने बताया कि इस बार रंग-बिरंगे और डिजाइनर कुर्ते बाजार में उपलब्ध हैं. हर बार सबसे अधिक सफेद कुर्ता बिकता है, लेकिन इसी में अगर डिजाइन रहती है तो उसकी डिमांड बढ़ जाती है. अगर कोई तीन चार कुर्ता खरीद रहे हैं तो वह एक सफेद कुर्ता और अन्य रंग-बिरंगे कुर्ता खरीदते हैं. इस बार ब्लैक कुर्ता के प्रति ट्रेंड बढ़ा है और ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पठान सूट इस बार बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं. आसमानी पठान सूट भी खूब बिक रहा है. कुल मिलाकर इस बार का बाजार पिछले 2 सालों की तुलना में बहुत बेहतर है और वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि यही खुशनुमा माहौल बना रहे और प्रदेश में फिर से कोरोना की भयावह स्थिति ना उत्पन्न हो ताकि बाजार अभी की तरह हमेशा गुलजार रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: ईद को लेकर राजधानी पटना में इस बार कपड़ों के बाजार में काफी रौनक (Patna markets shine on Eid) नजर आ रही है. दो सालों के बाद कोरोना से सुरक्षित माहौल के बीच इस बार ईद मनाई जा रही है. ऐसे में परिवार के मुखिया अपने परिवार के सदस्यों को ईदी देने के लिए नए कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. आलम यह है कि इस बार ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पठान सूट बाजार में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. इसके अलावा चिकन कढ़ाई के सूट और कुर्ता भी काफी डिमांड में हैं. महिलाओं में भी अरेबिक परिधान वाले और डिजाइनर कढ़ाई वाले कपड़े काफी डिमांड में हैं. कपड़ा दुकानदार भी इस बार की दुकानदारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

''इस बार एक खुशनुमा माहौल में ईद मनाया जा रहा है और कोरोना का साया इस बार ईद पर नहीं है. कोरोना इस बार नियंत्रण में है ऐसे में 2 वर्षों बाद ईद के समय घर से बाहर निकलने का मौका मिला है और इस बार वह ईद को लेकर के कपड़े की खरीदारी करने पहुंचे हुए हैं. वह डिजाइनर कुर्ता और पठान सूट ढूंढ रहे हैं जहां उन्हें बाजार में पठान सूट आउट ऑफ स्टॉक बताया जा रहा है.''- तहसीन हुसैन, स्थानीय

''इस बार कोरोना नियंत्रण में है और ऐसे में ईद को लेकर के कपड़े की खरीदारी करने निकले हुए हैं. सब चीज की महंगाई बढ़ी है ऐसे में थोड़ी महंगाई कपड़ों पर भी है, लेकिन खरीदारी पर इसका कोई अधिक असर नहीं है. कपड़ा खरीदना ही है तो थोड़ी बहुत महंगाई से कोई अधिक फर्क नहीं पड़ता. मैंने अपने परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े की खरीदारी की है और इस बार अल्लाह से दुआ करते हैं कि प्रदेश में प्रेम और भाईचारा बना रहे और सभी लोग सभी पर्व त्योहार चाहे ईद हो या दिवाली हो धूमधाम से प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं.''- फैज अहमद, स्थानीय

ईद की खरीदारी को लेकर उत्साह: अपनी 6 साल के बच्ची के लिए कपड़े की खरीदारी कर रही फरहा ने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची के लिए लखनवी चिकन कढ़ाई की सूट खरीदा है. यही इन दिनों ट्रेंड में है. इस बार ईद को लेकर माहौल काफी खुशनुमा (Excitement about Eid shopping) है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. वह अल्लाह से दुआ करती हैं कि प्रदेश खुशहाल बना रहे और अमन चैन शांति कायम रहे.


ईद पर पटना के बाजारों में रौनक: दुकानदार नासीद अख्तर ने बताया कि इस बार बाजार में काफी उत्साह रहा है. पिछला 2 साल लॉकडाउन के वजह से काफी प्रभावित रहा लेकिन इस बार लोगों को खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलने का मौका मिला है तो जमकर खरीदारी कर रहे हैं. महंगाई का मार्केट पर थोड़ा असर है लेकिन खरीदारी भी खूब हो रही है. कुर्ता और सूट में इस बार काफी नए डिजाइन आए हैं और नए डिजाइन का रिस्पांस भी लोगों में काफी अच्छा मिला.

''महिलाओं में जहां कढ़ाई वाले सूट कपड़े और लखनवी चिकन कढ़ाई के सूट अधिक डिमांड में रहे वही अरेबिक परिधान भी खूब बिके. पुरुषों की बात करें तो डिजाइनर और प्रिंटेड कुर्ता खूब बिक रहे हैं लेकिन सुल्तान कुर्ता अधिक डिमांड में है. इसमें भी इस बार ब्लैक पठानी सूट का काफी डिमांड रहा और ब्लैक पठानी सूट स्टॉक से आउट हो गया है. इसके अलावा ब्लैक कुर्ता भी स्टॉक में उपलब्ध नहीं है.''- नाइस अख्तर, दुकानदार

दुकानदार नासीद अख्तर ने बताया कि इस बार रंग-बिरंगे और डिजाइनर कुर्ते बाजार में उपलब्ध हैं. हर बार सबसे अधिक सफेद कुर्ता बिकता है, लेकिन इसी में अगर डिजाइन रहती है तो उसकी डिमांड बढ़ जाती है. अगर कोई तीन चार कुर्ता खरीद रहे हैं तो वह एक सफेद कुर्ता और अन्य रंग-बिरंगे कुर्ता खरीदते हैं. इस बार ब्लैक कुर्ता के प्रति ट्रेंड बढ़ा है और ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पठान सूट इस बार बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं. आसमानी पठान सूट भी खूब बिक रहा है. कुल मिलाकर इस बार का बाजार पिछले 2 सालों की तुलना में बहुत बेहतर है और वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि यही खुशनुमा माहौल बना रहे और प्रदेश में फिर से कोरोना की भयावह स्थिति ना उत्पन्न हो ताकि बाजार अभी की तरह हमेशा गुलजार रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.