पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना के गांधी मैदान को 19 मार्च से 31 मार्च तक आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही गांधी मैदान में संचालित जिम, योगा, कराटे और अन्य सारी गतिविधियां भी 31 मार्च तक बंद रहेंगी. डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ड्रग इंस्पेक्टर, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए.
अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ लगाने पर रोक
बैठक में डीएम ने कहा कि मास्क और सैनिटाइजर को जरुरी वस्तुओं के तौर पर घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्टॉकिस्ट से लगातार रोजाना मास्क और सैनिटाइजर की सप्लाई के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए है. ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि मास्क और सैनिटाइजर सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. डीएम ने इस काम की सशक्त और प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा है. साथ ही अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने और विजिटर्स की संख्या कम करने की कोशिश को कहा गया है.
कार्य की सशक्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश
इसके अलावा डीएम कुमार रवि ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्य की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. डीएम ने विशेषकर महादलित टोला में अभियान चलाकर हर परिवार में शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण करने, जियो टैगिंग करने और नियमों के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी को इस कार्य की सशक्त मॉनिटरिंग करने को कहा है. साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने पर भी जोर दिया. इसके अतिरिक्त सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा है.